11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक वोटरों पर हिलेरी और सैंडर्स की नज़र

अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर हिलेरी क्लिंटन और सीनेटर बर्नी सैंडर्स के बीच अब अल्पसंख्यकों को रिझाने की होड़ शुरू हो गई है. जानकारों का मानना है कि इन दोनों उम्मीदवारों के बीच होने वाली अगली बहसों में अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे हावी रहेंगे. उम्मीदवारी की रेस के […]

Undefined
अल्पसंख्यक वोटरों पर हिलेरी और सैंडर्स की नज़र 3

अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर हिलेरी क्लिंटन और सीनेटर बर्नी सैंडर्स के बीच अब अल्पसंख्यकों को रिझाने की होड़ शुरू हो गई है.

जानकारों का मानना है कि इन दोनों उम्मीदवारों के बीच होने वाली अगली बहसों में अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे हावी रहेंगे.

उम्मीदवारी की रेस के अगले मुक़ाबले नेवादा और दक्षिण कारोलाइना में होंगे. इन दोनों राज्यों में लातिन अमरीकी और काले लोग बड़ी संख्या में हैं.

न्यू हैंपशायर के प्राइमरी चुनाव में सैंडर्स ने हिलेरी क्लिंटन को बड़े अंतर हराया जबकि आयोवा कॉकस में वो बेहद कम अंतर से हारे थे.

अब इन दोनों उम्मीदवारी की निगाहें नेवादा और दक्षिण कारोलोना की लातिन अमरीकी और काले लोगों की आबादी पर टिकी हैं.

न्यू हैंपशायर की हार के बाद हिलेरी की कोशिश है कि वह अपने चुनाव अभियान की नई धार दें.

इसी रणनीति के तहत हिलेरी ने हाल ही में अमरीकी कांग्रेस के काले डेमोक्रेट सांसदों के एक धड़े का समर्थन हासिल किया है. हिलेरी ने स्वीकारा है कि उन्हें युवतियों और नए वोटरों को आकर्षित करने के लिए और मेहनत करनी होगी.

Undefined
अल्पसंख्यक वोटरों पर हिलेरी और सैंडर्स की नज़र 4

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें