क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट के माध्यम से जिन रोजमर्रा के कामों को आप निबटाते हैं, उससे उसके सर्वर पर कितना असर पड़ता है. दरअसल, इससे बड़ी तादाद में हीट जेनरेट होती है. इन कार्यों को मैनेज करने वाले कंप्यूटरों को ठंडा रखने के लिए गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां हमेशा इसका बेहतर समाधान तलाशती रहती हैं. इसी क्रम में माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया समाधान तलाशा है.
‘साइंस एलर्ट’ के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के प्रोजेक्ट नैटिक के तहत एक परीक्षण किया गया, जिसमें यह दर्शाया गया कि पानी के भीतर डाटा सेंटर का प्रदर्शन कैसा हो सकता है. सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट इस आइडिया पर पिछले करीब दो-तीन सालों से गंभीरता से काम कर रही है.
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, दुनिया की करीब आधी आबादी समुद्र तट के करीब 200 किमी के दायरे में निवास करती है. लिहाजा पानी के भीतर डाटा सेंटर स्थापित करने से इतनी बड़ी आबादी को इसका फायदा हो सकता है. यह कैसे होगा, इस बारे में बताया गया है कि सर्वर से आपका घर जितना नजदीक होगा, आपके इमेल, ऑनलाइन एप्स और अन्य क्लाउड सर्विसेज आपको ज्यादा स्पीड से मुहैया करायी जा सकेगी और आप आंकड़ों तक आसानी से पहुंचने में सक्षम होंगे.
ये सबमर्सिबल डाटा सेंटर करीब ढाई मीटर व्यास वाले एक स्टील के सीलबंद कैप्सूल में होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, ये सेंटर करीब 20 सालों तक इस्तेमाल में लाये जा सकते हैं और उसके बाद इसे रिप्लेस करना होगा.