न्यूयार्क : पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय जिहादी ताकतों को ‘‘शह” दे रही थी और यह आईएसआईएस के सिर उठाने में भी शामिल हो सकती है. एक अमेरिकी दैनिक ने कई विदेशी संघर्षो में पाकिस्तान का ‘‘हाथ होने ” पर एक कड़ा लेख लिखा है. न्यूयार्क टाइम्स ने अपने संपादकीय लेख में लिखा है कि विशेषज्ञों ने ऐसे ‘‘बहुत से सबूत” पाए हैं जो यह बताते हैं कि पाकिस्तान ने तालिबान के अभियान में योगदान दिया.
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय जिहादी ताकतों को शह दे रहा है पाकिस्तान : न्यूयार्क टाइम्स
न्यूयार्क : पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय जिहादी ताकतों को ‘‘शह” दे रही थी और यह आईएसआईएस के सिर उठाने में भी शामिल हो सकती है. एक अमेरिकी दैनिक ने कई विदेशी संघर्षो में पाकिस्तान का ‘‘हाथ होने ” पर एक कड़ा लेख लिखा है. न्यूयार्क टाइम्स ने अपने संपादकीय लेख […]
दैनिक ने इस बात को रेखांकित करते हुए कहा है , ‘‘ यह व्यवहार केवल अफगानिस्तान के लिए एक मुद्दा नहीं है. पाकिस्तान कई विदेशी संघर्षो में हस्तक्षेप कर रहा है.” इसमें कहा गया है, ‘‘ इसकी खुफिया सेवा ने लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मुजाहिदीन बलों के प्रबंधक के रुप में काम किया जिनमें से बहुत से सुन्नी चरपमंथी थे और यहां तक अटकलें लगायी गयी हैं कि वह इस्लामिक स्टेट के सिर उठाने में भी शामिल रहा है.”
दैनिक ने लिखा है कि भले ही पाकिस्तान तालिबान और अल कायदा को शह देने की बात से इंकार करता हो और भले ही यह कहता हो कि वह खुद आतंकवाद का शिकार रहा है लेकिन ‘‘कई विश्लेषकों के पास विस्तृत ब्यौरा है कि कैसे सेना ने घरेलू स्तर पर राष्ट्रीय आंदोलनों विशेष रुप से पश्तून समुदाय के आंदोलन को दबाने के लिए इस्लामिस्ट आतंकवादी समूहों का औजार के रुप में इस्तेमाल करने के लिए उनका पाला पोसा.
न्यूयार्क टाइम्स की उत्तर अफ्रीकी मामलों की पत्रकार कार्लोटा गाल ने लिखा है, ‘‘ पाकिस्तान अफगानिस्तान को अपना हिस्सा मानता है. अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को वहां अपना प्रभाव जमाने से रोकने के लिए और अफगानिस्तान को सुन्नी इस्लामिस्ट समूह में बनाए रखने के लिए पाकिस्तान ने तालिबान का चुन चुन कर इस्तेमाल किया. उसके एजेंडे को बढ़ावा देने वालों को शह दी और ऐसा नहीं करने वालों को नेस्तनाबूद कर दिया. यही बात अल कायदा और अन्य विदेशी लड़ाकों पर लागू होती है.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement