13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी सैन्य अस्पताल में गोलीबारी होने का कोई प्रारंभिक संकेत नहीं

डिएगो : सैन डिएगो स्थित एक सैन्य अस्पताल में गोलीबारी होने के बारे में रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस तुरंत वहां गई, लेकिन प्रारंभिक छानबीन में इस भव्य अस्पताल में गोलीबारी होने के कोई संकेत नहीं मिले. एक गवाह ने दक्षिण कैलिफोर्निया में नेवल मेडिकल सेंटर परिसर स्थित कई इमारतों में से एक के तहखाने […]

डिएगो : सैन डिएगो स्थित एक सैन्य अस्पताल में गोलीबारी होने के बारे में रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस तुरंत वहां गई, लेकिन प्रारंभिक छानबीन में इस भव्य अस्पताल में गोलीबारी होने के कोई संकेत नहीं मिले. एक गवाह ने दक्षिण कैलिफोर्निया में नेवल मेडिकल सेंटर परिसर स्थित कई इमारतों में से एक के तहखाने में कल तीन गोलियों के चलने की आवाज सुनाई देने की खबर दी थी. इसके बाद अधिकारियों की ओर से बडे पैमाने पर इलाके की छानबीन की गई.

अधिकारियों ने बताया कि लगभग सुबह आठ बजे फोन आने के बाद स्थानीय पुलिस ने नौसेना के खोजी कुत्तों और कैलिफोर्निया राजमार्ग गश्ती दल के अधिकारियों की मदद से इमारत की छानबीन की. वहां पर गोलीबारी होने के कोई संकेत नहीं मिले और न ही किसी के हताहत होने की रिपोर्ट मिली. नौसेना के प्रवक्ता जॉन नाइलैंडर ने ‘एएफपी’ को बताया, ‘‘उन्होंने प्रारंभिक छानबीन की और कुछ नहीं पाया. इसलिए वे अधिक गहन छानबीन कर रहे हैं.” प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्हें गोलीबारी होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें