शुक्रवार को पीएम मोदी का यूपी दौरा, दिल्ली में चौथा कार फ्री डे और किसानों से राहुल गांधी की मुलाक़ात सुर्खियों में रह सकती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे.
वो वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, हालांकि उनके दौरे को अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
दूसरी तरफ, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाक़े में किसानों से मिलेंगे.
दिल्ली में चौथा कार फ्री डे होगा. इस दौरान विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से लेकर छत्रसाल स्टेडियम तक कारें नहीं चलेंगी.
सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और प्रदूषण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए दिल्ली सरकार हर महीने की 22 तारीख को इसका आयोजन करती है.
पंजाब में सरकार की नीतियों से नाराज़ किसान आज मुक्तसर जिले में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गांव बादल का घेराव कर सकते हैं.
उधर, हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले पर विरोध प्रदर्शन और सियासत लगातार जारी हैं.
स्विट्जरलैंड के दावोस में आज अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी भाषण देंगे. इस भाषण में ईरान की चर्चा हो सकती है जिसके ख़िलाफ़ हाल ही में अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हटाए गए हैं.
अपने मध्यपूर्व दौरे के तहत चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज ईरान में होंगे.
उधर, जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल आज बर्लिन में तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावातोग्लु ने मिल रही हैं. इस बैठक शरणार्थी संकट, सीरिया संकट और इस्लामिक स्टेट से निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)