Advertisement
रविवार तक ‘सूरज’ देवता रहेंगे छुट्टी पर
पटना : झारखंड में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ा है, लेकिन इसका असर पूरी तरह से खत्म होने में शनिवार तक का समय लगेगा. ऐसे में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थति बनी रहेगी. आसमान में कोहरा और बादल छाया रहेगा. रविवार तक सामान्य होगा मौसम विज्ञान केंद्र के […]
पटना : झारखंड में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ा है, लेकिन इसका असर पूरी तरह से खत्म होने में शनिवार तक का समय लगेगा. ऐसे में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थति बनी रहेगी. आसमान में कोहरा और बादल छाया रहेगा.
रविवार तक सामान्य होगा
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को काफी हद तक बादल छंट गये थे और संभावना जतायी जा रही है कि शुक्रवार को हल्की धूप निकलेगी. हालांकि धूप तेज नहीं होगी और ठंड से राहत नहीं मिलेगी. फिलहाल अभी बिहार को प्रभावित करने वाला कोई नया डिस्टर्वेंस सिस्टम तैयार नहीं हो रहा है. लिहाजा, अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार तक मौसम पूरी तरह से सामान्य हो जायेगा.
15.5 डिग्री तक गिरा पारा
गुरुवार को भी कोल्ड डे का कहर बरकरार रहा. बुधवार को पटना अधिकतम तापमान 16.4 व न्यूनतम 12.0 डिग्री पहुंच गया था. वहीं, गुरुवार को अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री मापा गया. इस कारण दोपहर में सूर्य की रोशनी बादलों में ही फंसी रह गयी और दिन भर लोगों को ठंड महसूस हुई. गुरुवार को दस किलोमिटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम से हवा चली है. सुबह में कोहरे और दस बजे के बाद तेज हवाओं ने लोगों को परेशान देर से उड़े विमान
पटना. खराब मौसम ने विमान यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. गुरुवार को भी छह विमान देर से उड़े. इस कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने कहा कि बादल और कोहरा के कारण विमानों ने देर से उड़ान भरी, लेकिन विमान को रद्द नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement