टेलीविजन पर इन दिनों कलाकारों की लेटलतीफी से निर्माता परेशान हैं और किसी न किसी वजह से लोकप्रिय चेहरे होने के बावजूद कलाकारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है. तो दूसरी तरफ नये चेहरों को फिर से मौके मिल रहे हैं. अनुप्रिया की रिपोर्ट
टेलीवुड के निर्माता इन दिनों एक बड़ी परेशानी से गुजर रहे हैं. वे अपने शोज के लीड कलाकारों से परेशान हैं. कुछ स्टार या तो लेटलतीफ हैं या फिर कुछ के नखरे इस तरह के हैं, जिसे सहन करना उनके वश की बात नहीं रह गयी है. मजबूरन हर दिन इन दिनों टेलीविजन शो से लोकप्रिय कलाकार बाहर निकाले जा रहे हैं. और यही वजह है कि दर्शक इन दिनों पूरी तरह से कंफ्यूजन में रहते हैं कि आखिर किसी शो में हर दिन नये चेहरे क्यों नजर आने लगते हैं. लेकिन दूसरी तरफ टेलीवुड में स्थापित कलाकारों की जगह इन दिनों नये चेहरे ले रहे हैं. वीरा, गुस्ताख दिल और और प्यार हो गया जैसे ऐसे कई शोज हैं, जिनमें नये चेहरों को मौके मिल रहे हैं. निर्माताओं का मानना है कि नये कलाकार ऊर्जा के साथ काम करते हैं और वे शिकायत भी नहीं करते. साथ ही वक्त पर सेट पर मौजूद होते हैं. सो, उनके साथ काम करना काफी फायदेमंद होता है.
‘बालिका वधू’ के शिव और प्रत्यूषा
खबर है कि बालिका वधू के शिव यानी सिद्धार्थ शुक्ला ने इन दिनों अपने निर्माता की नाक में दम कर दिया है. वे इन दिनों काफी देरी से सेट पर पहुंचते हैं और उनकी इस कारण की वजह से उन्हें निर्माता ने चेतावनी भी दी है. लेकिन चूंकि शिव काफी लोकप्रिय एक्टर हैं, सो, उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाने में निर्माता कई बार सोच रहे हैं. हालांकि इसी शो की लीड रोल निभा चुकी प्रत्यूषा बनर्जी को उनके नखरे दिखाने की वजह से ही शो से अलग कर दिया.
‘बालिका’ की गंगा
बालिका वधू की गंगा का रोल करनेवाली सरगुन मेहता को भी हो सकता है कि जल्द ही अलविदा कहना पड़े. चूंकि उनकी शादी हो रही है और यही वजह है कि शो में गंगा के किरदार को किसी बीमारी से ग्रस्त होते हुए दिखाया जा रहा है. हो सकता है कि उनके किरदार की शो में मौत दिखा दी जाये और शो में फिर से जगिया की जिंदगी में कोई नया प्रेम प्रसंग जोड़ दिया जाये.
‘बड़े अच्छे’ की पीहू
बड़े अच्छे लगते हैं में जिस तरह पीहू को बार-बार बदला गया है और जितने जल्दी अंतराल पर, शायद ही अब तक किसी शो में इतनी जल्दी किसी एक किरदार में इतना बदलाव किया गया होगा. पीहू इस शो में स्थाई अब तक नहीं है.
नये कलाकारों को मौके
इन दिनों वीरा में टाइटल रोल निभानेवाली व रणविजय का रोल करनेवाले दोनों ही कलाकार टेलीविजन के लिए बिल्कुल नये चेहरे हैं. इन्हें पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही ‘और प्यार हो गया’ में कांची पहली बार बड़े परदे पर नजर आयेंगी. अगर पुराने कलाकार सबक नहीं लेंगे, तो उन्हें रीप्लेस करनेवाले कलाकारों की भी कमी नहीं है.