सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर ने एक उन्नत मोबाइल साफ्टवेयर पेश किया है जिसके जरिए उपयोगकर्ता किसी को निजी संदेश में तस्वीरें भेज सकेंगे और ऐसी तस्वीरें केवल प्राप्त करने वाला व्यक्ति ही देख सकेगा.
कंपनी के वरिष्ठ निदेशक :उत्पाद इंजीनियरिंग: जेरेमी गार्डन ने कहा, ‘‘ पहली बार आप अपने मोबाइल फोन पर सीधे संदेश के जरिए फोटो साझा कर सकते हैं और देख सकते हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘ हमने नैवीगेशन बार में एक नया टैब पेश किया है जिससे सीधे संदेशों तक पहुंच आसान हो जाती है.’’ ट्विटर का यह नवीनतम एप्लीकेशंस एप्पल या एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए विशेष तौर पर डिजाइन की गई है.