13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया का सबसे छोटा गियर!

माइक्रोमोटर्स के संचालन के लिए दुनियाभर में वैज्ञानिक बेहद छोटे गियर बनाने की दिशा में पिछले कई सालों से जुटे हैं. अब यूनिवर्सिटी आॅफ रोम के विशेषज्ञों को इस संबंध में कामयाबी हासिल हुई है. ‘डेली मेल’ के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने नये तरीके से सेल्फ-प्रोपेलिंग नैनोमेकेनिक्स को विकसित किया है. हाल ही में इस विश्वविद्यालय […]

माइक्रोमोटर्स के संचालन के लिए दुनियाभर में वैज्ञानिक बेहद छोटे गियर बनाने की दिशा में पिछले कई सालों से जुटे हैं. अब यूनिवर्सिटी आॅफ रोम के विशेषज्ञों को इस संबंध में कामयाबी हासिल हुई है. ‘डेली मेल’ के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने नये तरीके से सेल्फ-प्रोपेलिंग नैनोमेकेनिक्स को विकसित किया है.
हाल ही में इस विश्वविद्यालय के एक समूह ने माइक्रोफेब्रिकेटेड यूनिट्स को बायोलॉजिकल मोटर्स के साथ जोड़ते हुए यह कारनामा कर दिखाया है. इस ग्रुप ने 8-माइक्रोमीटर माइक्रोगियर्स का डिजाइन तैयार किया है, जो माइक्रोमोटर्स को स्पिन कराता है. यह माइक्रोगियर्स इनसान के बाल से भी पतला है.
इसे जेनस पार्टिकल्स से बनाया गया है, जिसमें लगाये गये गियर्स के दांत बेहद पतले हैं. जेनस पार्टिकल्स एक प्रकार के नैनोपार्टिकल्स होते हैं, जिसमें दो अलग प्रकार के भौतिक गुण पाये जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह मैथॉड पूर्व में किये गये उस अध्ययन के आधार पर है, जिसमें यह कहा गया था कि सेल्फ-प्रोपेलिंग बैक्टीरिया या माइक्रोस्वीमर्स का इस्तेमाल गति के उत्पादन में किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें