पर्थ में भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट पर 309 रन बनाए.
ये भारत का ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक वनडे स्कोर है. रोहित शर्मा ने इस पारी में शानदार 171 रनों को योगदान दिया और नाबाद रहे.
पांच मैचों की सिरीज़ के इस पहले मैच में भारत अब मज़बूत स्थिति में है.
छठे ओवर में भले ही शिखर धवन केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रोहित शर्मा के शतक ने भारतीय पारी को मज़बूती प्रदान की.
रोहित ने 163 गेंदों में 171 रन बनाए. उन्होंने 14 चौके और सात छक्के लगाए.
उधर विराट कोहली ने भी उनका ख़ासा साथ दिया और 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
कोहली का विकेट गिरने के बाद कप्तान एमएस धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए.
हालांकि वो केवल 18 रन ही बना सके और 49वें ओवर में जेम्स फॉक्नर की गेंद पर आउट हो गए.
आॅस्ट्रेलिया की तरफ से जॉश हेज़लवुड को एक और जेम्स फॉक्नर को दो विकेट मिले.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)