मीडिया जगत के बादशाह रूपर्ट मर्डोक और अमरीकी अदाकारा-मॉडल जेरी हॉल जल्दी ही शादी करने वाले हैं.
दोनों ने ‘द टाइम्स’ अख़बार के जरिए अपनी सगाई की घोषणा की है. मर्डोक की कंपनी न्यूज़ कॉरपोरेशन इस अख़बार की मालिक है.
84 साल के रूपर्ट मर्डोक की ये चौथी शादी है जबकि 59 साल की हॉली की ये पहली शादी है.
जेरी हॉल 23 साल तक गायक सर मिक जैगर के साथ ही रहती थीं और उनके चार बच्चे भी हैं. ये रिश्ता 1999 में ख़त्म हो गया था.
मिल रही जानकारी के मुताबिक मर्डोक और जैरी हॉल के संबंध गर्मियों में शुरू हुए. जोड़ी शादी और भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हैं.
अमरीका में रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई मूल के मर्डोक अपनी तीसरी पत्नी वेन्डी डेंग से 2013 में ही अलग हो गए थे.
मर्डोक और हॉल को पहली बार लंदन में ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड रग्बी वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दौरान अक्तूबर में साथ देखा गया था.
खबरों के मुताबिक दोनों की सगाई लॉस एंजेलिस में हुई. वहां वे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)