अमरीका में बंदूकों पर नियंत्रण को सख़्त करने के लिए ओबामा ने अपनी योजना तय कर ली है.
इस मौक़े पर भावुक हुए ओबामा ने कहा कि कार्रवाई ना करने का बहाना नहीं चलेगा.
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि वो बंदूक रखने वालों की पृष्ठभूमि की जांच और उनके मानसिक स्वास्थ्य और अपराध के इतिहास को इससे जोड़ने का नियम बनाएंगे.
इसके अलावा चोरी हुए बंदूकों की जानकारी देने के कानून को बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा.
मानसिक स्वास्थ्य के इलाज तक लोगों की पहुंच बेहतर हो इसकी भी तैयारी की जा रही है.
इस एलान के वक्त राष्ट्रपति के दोनों गालों पर आंसू की धार दिख रही थी.
उन्होंने कहा कि बंदूकों के लिए खेमेबाज़ी करने वालों ने कांग्रेस को बंधक बना लिया है लेकिन वो अमरीका को बंधक नहीं बना सकते.ख़ासतौर से ऐसे वक्त में जब आए दिन की गोलीबारी में मरने वालों अमरीकी लोगों की तादाद सड़क हादसे में मरने वालों से ज़्यादा हो गई है.
अमरीकी संसद के विरोध के कारण नए उपायों को कार्यपालक आदेश के जरिए लागू किया जा रहा है.
ओबामा के आलोचक उन पर अपनी शक्तियों से आगे जाने का आरोप लगा रहे हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)