अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह को निलंबित कर दिया है.
आईसीसी डोपिंग मामले में जांच कर रही है.
हाल ही में इंग्लैंड के साथ हुई सिरीज़ के दौरान हुए डोपिंग टेस्ट में यासिर शाह नाकाम हो गए थे. इस टेस्ट की जांच हो रही है.
आईसीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शाह के नमूनों में एक प्रतिबंधित ड्रग के अंश मिले हैं.
आईसीसी का कहना है कि जांच पूरी होने तक और कोई जानकारी नहीं दी जाएगी.
यासिर शाह ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.
29 वर्षीय यासिर शाह ने पिछले साल पाकिस्तान की ओर से टेस्ट डेब्यू किया था. यासिर अपनी गेंदबाज़ी के दम पर पाकिस्तान को कई मैच जिता चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)