रूस की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रूसी अधिकारी ने तब टोका जब वह भारत का राष्ट्रगान बजाए जाते समय चल पड़े.
भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मॉस्को में मोदी के पहुँचने के बाद उन्हें नुकोवा एयरपोर्ट पर रूसी सेना की ओर से गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जा रहा था. उसी समय भारत का राष्ट्रगान ‘जनगणमन’ शुरू हुआ लेकिन तब तक प्रधानमंत्री चलने लगे.
इसे देखकर एक रूसी अफ़सर ने गरिमामय ढंग से उन्हें टोका और दूसरे अधिकारी ने हाथ पकड़कर रुकने के लिए कहा. इसके बाद मोदी वापस गए और सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए.
असल में मोदी एक रूसी अधिकारी की भावभंगिमा के बाद चल पड़े थे.
परंपरा के मुताबिक़ राष्ट्रगान बजाए जाते समय सावधान की मुद्रा में खड़ा होने की उम्मीद की जाती है.
घटना के कुछ ही मिनट बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई. कई ट्विटर हैंडल के साथ वो ट्रैंड करने लगा. कुछ लोगों ने इस घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं जिनमें प्रधानमंत्री को चलते हुए दिखाया गया है.
भारत-रूस की सालाना शिखर वार्ता में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस गए हैं. जहां उनकी मुलाक़ात राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से हुई. इस मुलाक़ात को कामयाब बताया जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)