दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और इसमें सवार 10 लोग मारे गए हैं. इस विमान में बीएसएफ़ के तकनीकी कर्मी सवार थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने केंद्रीय राज्यमंत्री महेश शर्मा के हवाले से कहा कि सुपरकिंग विमान में सवार दसों लोग मारे गए हैं.
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि विमान उड़ान भरने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दिल्ली दमकल सेवा के डायरेक्टर एके शर्मा ने कहा कि वहां आग लग गई थी जिसे बुझा लिया गया है.
सूरज नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि विमान उपर से घूमते हुए नीचे आया और एक दीवार से टकरा गया.
उनका कहना था कि नीचे कुछ मज़दूर काम कर रहे थे उन्हें चोटें आईं.
सूरज ने कहा कि विमान में आठ से दल लोग सवार और एक व्यक्ति बूरी तरह जल गए थे.
उनके मुताबिक़ उस शख़्स का पैर बुरी तरह से जला हुआ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)