आम आदमी के पैसे पर हमेशा ठगों की नजर रहती है. हाल के दिनों में देश में नन बैंकिंग कंपनियों के घोटाले की कई खबरें आयीं. लोग इससे भयभीत हैं. उन्हें समझ में नही आ रहा कि आखिर अपना पैसा कहां लगाये.
नन बैंकिंग कंपनियों के सबसे ज्यादा शिकार ग्रामीण क्षेत्र के लोग व रोज कमाने-खाने वाले लोग हो रहे हैं. वे हर दिन की अपनी गाढी कमाई में से कुछ पैसा ऐसी कंपनियों के एजेंट के पास ब.डे सपनों के साथ जमा करते हैं और जब उन्हें अचानक पता चलता है कि कंपनी चंपत हो गयी, बंद हो गयी या पैसा लौटाने की स्थिति में नहीं है, तो उनके पैरों की जमीन खिसक जाती है. निवेशकों को जानना चाहिए कि छोटी राशि निवेश करने के भी कई विकल्प हैं. वे अपने पैसों को हमेशा प्रमाणिक व अच्छी पहचान वाले संस्थाओं में ही लगाएं.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें