11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब सिर्फ़ 45 सेकेंड के लिए सिर पर रहा ताज

मिस कोलंबिया अभी अपनी ख़ुशी का इज़हार और फ़ैंस का शुक्रिया अदा कर ही रही थीं कि उन्हें ज़ोर का झटका लगा जब उन्हें बताया गया कि वो मिस यूनिवर्स नहीं हैं. यही नहीं, उन्हें अपना ताज उतारना पड़ा और फिर उसे मिस फ़िलिपींस को पहनाया गया. अमरीका के लास वेगस में हुई मिस यूनिवर्स […]

Undefined
जब सिर्फ़ 45 सेकेंड के लिए सिर पर रहा ताज 4

मिस कोलंबिया अभी अपनी ख़ुशी का इज़हार और फ़ैंस का शुक्रिया अदा कर ही रही थीं कि उन्हें ज़ोर का झटका लगा जब उन्हें बताया गया कि वो मिस यूनिवर्स नहीं हैं.

यही नहीं, उन्हें अपना ताज उतारना पड़ा और फिर उसे मिस फ़िलिपींस को पहनाया गया.

अमरीका के लास वेगस में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में ये ड्रामा मिस फिलिपींस पिया अलोंसो वुर्ट्ज़बाक के नई मिस यूनिवर्स चुने जाने के समय हुआ.

Undefined
जब सिर्फ़ 45 सेकेंड के लिए सिर पर रहा ताज 5

मिस कोलंबिया अरियाडना गूटियारेज़ के सर पर मिस यूनिवर्स का ताज महज़ 45 सेकेंड ही रह पाया.

फिर होस्ट स्टीव हार्वे ने घोषणा की कि उन्होंने ग़लती से मिस कोलंबिया का नाम विजेता के तौर पर घोषित कर दिया था. उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांगी.

स्टीव हार्वे को अपनी ग़ल्ती का जब अहसास हुआ तब उन्होंने कहा, "दोस्तो, मुझे माफ़ कीजिएगा. दरअसल मिस कोलंबिया फ़र्स्ट रनर अप हैं. विजेता नहीं."

तब पूर्व मिस यूनिवर्स, कोलंबिया की ही पाउलीना वेगा ने मिस कोलंबिया के सर से ताज हटाया और हैरान नज़र आ रहीं मिस फिलिपींस पिया अलोंसो वुर्ट्ज़बाक के सर पर रखा.

Undefined
जब सिर्फ़ 45 सेकेंड के लिए सिर पर रहा ताज 6

करोड़ों दर्शकों ने लाइव इस ड्रामे को देखा.

भारत की उर्वशी रौतेला ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन वो अंतिम 10 में जगह ना बना पाईं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें