19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया फ़ंड में तीन हज़ार करोड़, काम कुछ नहीं

अफ़रोज़ आलम साहिल बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए आज निर्भया कांड के तीन साले पूरे हो रहे हैं. इस घटना के बाद सरकार ने बलात्कार पर कड़ा क़ानून लाने के साथ-साथ 2013-14 के बजट में निर्भया फ़ंड की शुरुआत की थी, जिसके तहत हर साल सरकार अपने बजट में इस फ़ंड में 1000 करोड़ रुपये […]

Undefined
निर्भया फ़ंड में तीन हज़ार करोड़, काम कुछ नहीं 4

आज निर्भया कांड के तीन साले पूरे हो रहे हैं. इस घटना के बाद सरकार ने बलात्कार पर कड़ा क़ानून लाने के साथ-साथ 2013-14 के बजट में निर्भया फ़ंड की शुरुआत की थी, जिसके तहत हर साल सरकार अपने बजट में इस फ़ंड में 1000 करोड़ रुपये दे रही है.

इस निर्भया फ़ंड के लिए नोडल एजेंसी भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को बनाया गया था, लेकिन एक आरटीआई के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का कहना है कि मंत्रालय इस फ़ंड के तहत ‘वन स्टॉप सेन्टर’ और ‘वूमेन हेल्पलाईन के सार्वभौमीकरण’ जैसी सिर्फ़ दो स्कीम चला रही है, जिसे साल 2015 में शुरू किया गया था.

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले से संबंधित विभाग का कहना है कि इस फ़ंड के तहत रोड, ट्रांसपोर्ट व हाईवे मंत्रालय को महिला सुरक्षा से संबंधित योजना चलाने के लिए 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

साथ ही गृह मंत्रालय को पीड़ितों के आपात सिग्नल भेजने की योजना के लिए मोबाइल वैन और नियंत्रण कक्ष के लिए 150 करोड़ रुपए का फ़ंड उपलब्ध कराया गया.

Undefined
निर्भया फ़ंड में तीन हज़ार करोड़, काम कुछ नहीं 5

वहीं सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि 02 जनवरी 2014 को वित्तीय मामले की कैबिनेट कमेटी ने ‘देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिला सुरक्षा’ स्कीम को स्वीकार किया, जिसका मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं व लड़कियों के लिए पब्लिक रोड ट्रांसपोर्ट को सुरक्षित बनाना है.

यह स्कीम निर्भया फ़ंड के तहत चलाई जाएगी, जिसके लिए इस प्रोजेक्ट का अनुमानित बजट 1404.68 करोड़ रुपये तय किया गया है.

इस स्कीम के तहत देश के उन 32 शहरों में जहां आबादी दस लाख से अधिक है, वहां पब्लिक रोड ट्रांसपोर्ट में जीपीएस/ सीसीटीवी/पैनिक बटन लगाया जाएगा.

आरटीआई से मिले अहम दस्तावेज़ यह भी बताते हैं कि रोड, ट्रांसपोर्ट व हाईवे मंत्रालय को फ़िलहाल निर्भया फ़ंड के तहत 50 करोड़ रुपये मिले हैं.

Undefined
निर्भया फ़ंड में तीन हज़ार करोड़, काम कुछ नहीं 6

इसमें से मंत्रालय ने साल 2014-15 में क़रीब डेढ़ करोड़ (1,42,63,214) रुपये दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांज़िट सिस्टम लिमिटेड (डीआईएमटीएस) को नेशनल लेवल व्हीकल सिक्योरिटी एंड ट्रैकिंग सिस्टम और सिटी लेवल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श के लिए दिए गए हैं.

मंत्रालय के मुताबिक़, अभी तक निर्भया फ़ंड से किसी भी राज्य को कोई फ़ंड उपलब्ध नहीं कराया गया है. जबकि इस फ़ंड में 3000 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं.

आरटीआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, अभी तक निर्भया फ़ंड से सिर्फ़ दो सौ करोड़ रुपए ही आबंटित किए गए हैं. और इनमें से भी काफ़ी पैसा सिर्फ़ योजना परामर्श पर ही ख़र्च किया गया है.

अभी कोई योजना ज़मीनी स्तर पर शुरू नहीं की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें