Advertisement
खोजी गयी डायनासोर की नयी प्रजाति
डायनासोर की नयी शाकाहारी प्रजाति का पता चला है, जो अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो सकता था. ‘लाइव साइंस’ के मुताबिक, चाइना यूनिवर्सिटी आॅफ जीयोसाइंसेज के शोधकर्ताओं ने इसकी खोज की है. शोध अध्ययन के मुखिया फेंगलू हान का कहना है कि डायनासोर की यह प्रजाति सींग वाले डायनासोरों की सबसे पुरानी प्रजाति ‘यिनलौंग […]
डायनासोर की नयी शाकाहारी प्रजाति का पता चला है, जो अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो सकता था. ‘लाइव साइंस’ के मुताबिक, चाइना यूनिवर्सिटी आॅफ जीयोसाइंसेज के शोधकर्ताओं ने इसकी खोज की है. शोध अध्ययन के मुखिया फेंगलू हान का कहना है कि डायनासोर की यह प्रजाति सींग वाले डायनासोरों की सबसे पुरानी प्रजाति ‘यिनलौंग डाउनसी’ के समकालीन है.
लगभग 16 करोड़ वर्ष पहले पाये जानेवाले हुआलियानसेराटॉप्स नामक डायनासोरों का शरीर मजबूत होता था. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में बाॅटनी के एसोसिएट प्रोफेसर रोनाल्ड वीनट्रॉब और जेम्स क्लार्क व चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के प्रोफेसर शूशिंग के नेतृत्व वाले एक दल ने चीन के शिनजिंयाग प्रांत में एक ही स्थान से डायनासोर की दोनों प्रजातियों के कंकाल के अवशेष खोज निकाले.
यिनलौंग प्रजाति के डायनासोर के अवशेष 2002 में खोजे गये थे. यूनिवर्सिटी के जियोलॉजिकल साइंसेज प्रोग्राम में बाॅटनी की प्रोफेसर कैथरीन फोर्स्टर का कहना है कि एक ही जगह से दो प्रजातियों के अवशेष मिलने से यह स्पष्ट है कि यहां हमें जितना पता चला है, उससे कहीं ज्यादा विविधता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement