बांकुड़ा: सूटकेस में बम की अफवाह के कारण ओंदा थाना अंतर्गत नूतन ग्राम बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गयी. सुबह बस स्टैंड के निकट लोगों ने लावारिस सूटकेस देखा. काफी समय तक उसे वहीं पड़ा देख उसमें विस्फोटक होने की गुंजाइश को लेकर स्टैंड परिसर व इसके आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोंगों ने इसकी सूचना ओंदा थाना पुलिस को दी.
खबर पाते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच उक्त स्थल को चारों ओर से घेर लिया. खबर पाकर पुलिस अधीक्षक व अन्य आला अधिकारी भी वहां पहुंचे. सूटकेस की जांच परख के लिए दुर्गापुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
जांच के बाद सूटकेस में कपड़ों के सिवा और कुछ भी नहीं मिला. इस बारे में बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि संभवत: भूलवश कोई सूटकेस छोड़कर चला गया होगा. उसमें कपड़े के सिवा और कुछ नहीं मिला. जांच के बाद सुबह से दोपहर तक चलने वाले इस नाटक के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.