होंडुरास के अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉलर ऑर्नोल्ड पेराल्टा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वे अपने गृहनगर ला सीबा में छुट्टियां मना रहे थे.
कैरीबियाई तट पर बसे ला सीबा के एक शॉपिंग मॉल की कार पार्किंग में पेराल्टा को गोली मारी गई.
हत्या का मक़सद साफ़ नहीं है.
होंडुरास में गैंग हिंसा आम बात है और यह देश दुनिया में सबसे ज़्यादा हत्यादर वाले देशों में शामिल है.
होंडुरन फ़ुटबॉल फ़ैडरेशन के अध्यक्ष ओस्मान मेड्रिड ने हत्या को खेलों के लिए बड़ा झटका क़रार दिया.
अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
पेराल्टा ने 2012 के लंदन ओलंपिक में हिस्सा लिया था. हालांकि चोट के कारण वे 2014 ब्राज़ील विश्वकप से बाहर हो गए थे.
वे अगले सप्ताह क्यूबा के ख़िलाफ़ होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच में होंडुरास के लिए खेलने वाले थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)