11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां गुम हो गया पेरिस का गुनहगार ?

पेरिस : पेरिस के एक उपनगर में पुलिस द्वारा बडे पैमाने पर की गई छापेमारी के बाद पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद की मौजूदा स्थिति की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इस छापेमारी में एक महिला आत्मघाती हमलावर समेत कम से कम दो लोग मारे गए थे. खुफिया जानकारी के आधार पर जांचकर्ताओं […]

पेरिस : पेरिस के एक उपनगर में पुलिस द्वारा बडे पैमाने पर की गई छापेमारी के बाद पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद की मौजूदा स्थिति की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इस छापेमारी में एक महिला आत्मघाती हमलावर समेत कम से कम दो लोग मारे गए थे. खुफिया जानकारी के आधार पर जांचकर्ताओं को पता चला कि बेल्जियम मूल का संदिग्ध उत्तरी पेरिस के सेंट-डेनिस स्थित एक अपार्टमेंट में है. इसके बाद सूर्योदय से पहले ही पुलिस और संदिग्धों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई, जो कि सात घंटे तक चली.

पेरिस के प्रॉसीक्यूटर फ्रांस्वा मोलिंस ने कहा कि इस छापेमारी के जरिए ‘‘आतंकियों के उस दल को विफल कर दिया गया. जो कि हमला बोल सकता था.’ प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि कम से कम दो लोग मारे गए। ऐसा समझा जाता है कि बमों से भरी आत्मघाती जैकेट पहनी हुई एक महिला ने खुद को उडा लिया. एक अन्य शव गोलियों से छलनी हालत में बरामद हुआ.

स्ताद द फ्रांस स्टेडियम के पास स्थित इस इलाके में रहने वाले भयभीत नागरिकों को यहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था. पुलिस ने इमारत की घेराबंदी कर ली थी. इसके बाद सिलसिलेवार बम विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं. एक संदिग्ध को पुलिस द्वारा खींचकर बाहर लाए जाते हुए देखा गया. मोलिन्स ने एक संवाददाता सम्मेलन को बताया कि गोलबारी के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई इमारत से कम से कम दो शव बरामद हुए लेकिन उनकी पहचान करने में मुश्किल पेश आ रही है.

उन्होंने कहा कि शव पर गोलियों के इतने अधिक निशान हैं कि ‘‘वह पहचान किए जाने की हालत में ही नहीं है.’ प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि इमारत को पहुंचे भारी नुकसान के कारण यह जान पाना असंभव है कि कितने लोग मारे गए हैं और ये लोग कौन थे ? उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको मारे गए लोगों की सटीक संख्या या पहचान बताने में समर्थ नहीं हूं। कम से कम दो लोग मारे गए हैं और पुष्टि में उम्मीद से ज्यादा समय लग सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकियों के एक नए दल को निष्क्रिय कर दिया गया और उनके हथियारों, उनके संगठनात्मक ढांचे और उनकी दृढता को देखकर मिले संकेतों से यही लगता है कि ये कमांडो हमला कर सकते थे.’

प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन न तो अबाउद और न ही 26 वर्षीय सालह अब्देसलाम ही इनमें शामिल था. अब्देसलाम पेरिस हमलों का संदिग्ध है, जिसने अपने आत्मघाती हमलावर भाई ब्राहिम के साथ इन हमलों में भाग लिया था. अबाउद इस्लामिक स्टेट का 28 वर्षीय लडाका है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह इस साल अपने मूल स्थान बेल्जियम में छापेमारी से बचकर सीरिया चला गया था.

ऐसा माना जाता है कि उसने कई हमलों की योजना बनाई थी और बाताक्लां कॉन्सर्ट हॉल में और स्ताद द फ्रांस के बाहर स्थित बार एवं रेस्तरांओं पर की गई गोलीबारी एवं बम हमलों का मास्टरमाइंड वही था। पिछले सप्ताह हुए इन हमलों में 129 लोग मारे गए थे. जांच के दौरान बाताक्लां के पास के एक कूडेदान में मिला एक मोबाइल फोन एक अहम साक्ष्य है. कॉन्सर्ट हॉल में 89 लोग मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें