बालुरघाट : जलपाईगुड़ी के बंद चाय बागानों में अब से राज्य सरकार दक्षिण दिनाजपुर जिले में उत्पादित चावल भेजेंगी. यह जानकारी राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दी.
मंत्री सोमवार को राज्य सरकार के दूसरी सालगिरह के उपलक्ष्य में दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में आयोजित एक सरकारी समारोह को संबोधित कर रहे थे. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि जिले से चावलों की आपूर्ति के अलावा आरआइडीएफ फंड से 32.5 करोड़ रुपये की लागत से जिले में पांच गोदाम बनाया जायेगा.
कृषि प्रधान दक्षिण दिनाजपुर जिले के किसानों से चालू वर्ष में ही राज्य सरकार ने एक लाख 20 हजार मेट्रिक टन चावल खरीदा है. लेकिन जिले की मांग मात्र 24 हजार मेट्रिक टन है. बचे चावलों को राज्य सरकार ने बाहरी जिले में भेजने का निर्णय लिया है. मंत्री ने कहा कि जलपाईगुड़ी के ढेकलापाड़ा चाय बागान समेत विभिन्न चाय बागान बंद हैं. वहां के लोगों को तीव्र खाद्य संकट से जूझना पड़ रहा है.
इसलिए इन बागानों में चावलों की आपूर्ति किये जाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा 192.5 करोड़ रुपये खर्च कर डिजीटल राशन कार्ड तैयार कर राज्य के 66 लाख नकली राशन कार्ड बरखास्त किया जायेगा. इसके अलावा राशन वितरण प्रणाली में स्वच्छता बरतने के लिए एसएमएस सिस्टम चालू किया जायेगा. खाद्य मंत्री ने जल्द इन प्रकियाओं के चालू होने का आश्वासन दिया.