Advertisement
व्हाट्स एप पर मंगा बनाया जाता था फर्जी आइडी
फोटो स्टेट दुकान में छापा, वोटर आइ कार्ड, पैन कार्ड बरामद जहानाबाद : रेलवे स्टेशन के समीप व एनएच 83 से सटे पूरब फोटो स्टेट की एक दुकान में फर्जीवाड़ा का मामला पकड़ा गया है. दुकान में गोरखधंधे के तहत फर्जी वोटर आइकार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाया जाता था. इसकी आड़ में न […]
फोटो स्टेट दुकान में छापा, वोटर आइ कार्ड, पैन कार्ड बरामद
जहानाबाद : रेलवे स्टेशन के समीप व एनएच 83 से सटे पूरब फोटो स्टेट की एक दुकान में फर्जीवाड़ा का मामला पकड़ा गया है. दुकान में गोरखधंधे के तहत फर्जी वोटर आइकार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाया जाता था. इसकी आड़ में न सिर्फ अवैध कमाई की जाती थी, बल्कि अनधिकृत रूप से फर्जी दस्तावेज की बिक्री की जाती थी़
जानकारी मिली है कि वोटर, आधार या पैन कार्ड की छाया प्रति व्हाट्स एप के जरिये दुकानदार और उसके स्टाफ मोबाइल फोन पर मांगते थे, फिर उसका स्कैन कर फोटो और पता बदल कर फर्जी ढंग से कार्ड बना कर बेचता था. पुलिस ने फोटो स्टेट की दुकान से कंप्यूटर सेट, टीवी, सीपीयू, लैमिनेशन मशीन, मोबाइल फोन, कई वोटर आइकार्ड, आधार और पैन कार्ड जब्त किये हैं.
सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. इसमें कुछ वोटर कार्ड ऐसे मिले हैं, जिसके होलोग्राम में हेर-फेर किये गये थे. इस मामले में पांच को हिरासत में लिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement