दुनियाभर में इस समय नौ देशों के पास करीब 16,300 परमाणु बम हैं. परमाणु निशस्त्रीकरण की मांग के बावजूद यह संख्या कम नहीं हो रही है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिप्री) के मुताबिक, परमाणु हथियारों की संख्या के मामले में रूस सबसे आगे है.
रूस के पास 8,000 परमाणु हथियार हैं. 1945 में जापान के खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल करनेवाले अमेरिका के पास आज भी 7,300 परमाणु बम हैं. यूरोप में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार फ्रांस के पास हैं. उसके एटम बमों की संख्या 300 बतायी जाती है. परमाणु बम बनाने की तकनीक तक फ्रांस 1960 में पहुंचा. एशिया में आर्थिक महाशक्ति और दुनिया की सबसे बड़ी थल सेना वाले चीन की असली सैन्य ताकत के बारे में बहुत पुख्ता जानकारी नहीं है.
लेकिन अनुमान है कि चीन के पास 250 परमाणु बम हैं. चीन ने 1964 में पहला परमाणु परीक्षण किया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य ब्रिटेन ने पहला परमाणु परीक्षण 1952 में किया. अमेरिका के करीबी सहयोगी ब्रिटेन के पास 225 परमाणु हथियार हैं. पाकिस्तान के पास 100-120 परमाणु हथियार हैं.
1974 में पहली बार और 1998 में दूसरी बार परमाणु परीक्षण करनेवाले भारत के पास 90-110 एटम बम हैं. 1948 से 1973 तक तीन बार अरब देशों से युद्ध लड़ चुके इजराइल के पास करीब 80 नाभिकीय हथियार हैं. हालांकि, इजराइल की सैन्य ताकत के बारे में सार्वजनिक जानकारी कम है.