अब तक ग्रेफीन को दुनिया का सबसे मजबूत पदार्थ यानी सुपर मेटेरियल माना जाता है, लेकिन नये शोध में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि कार्बाइन नाम का एक पदार्थ इससे भी दो गुना मजबूत है.
उनका कहना है कि यह हीरे और ग्रेफीन से भी कठोर है. कार्बाइन असल में कार्बन परमाणुओं की एक श्रृंखला है, जो एक-दूसरे से दो या तीन रासायनिक बांडों के जरिये जुड़े होते हैं. ह्यूस्टन के राइस विश्वविद्यालय के बोरिस याकोब्सन ने अपने रिसर्च वर्क में दिखाया है कि खिंचाव के मामले में कार्बाइन की क्षमता सभी ज्ञात पदार्थो में सबसे ज्यादा है.
उन्होंने गणना की है कि कार्बाइन में, ग्रेफीन और कार्बन ट्यूब की अपेक्षा दोगुना और हीरे की अपेक्षा तीन गुना कठोरता होती है. उनके मुताबिक कार्बाइन को चुंबकीय सुपरकंडक्टर में बदला जा सकता है. वैज्ञानिक पहले इसकी गणना कर चुके हैं कि ग्रेफीन की एक पतली चादर को तोड़ने के लिए एक पेंसिल की नोंक पर हाथी के बराबर जोर लगाना पड़ेगा.