13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनें आप भी सुपर ब्रेन

हर बच्चा अपने आप में खास होता है. स्कॉलरशिप के माध्यम से सुपर ब्रेनवाले बच्चे का चयन किया जाता है. इसमें पैरेंट्स और स्कूल का अहम रोल होता है, क्योंकि रास्ता दिखाने का काम उन्हें ही करना पड़ता है. इसमें राशि और पुरस्कार से बड़ा सर्टिफिकेट होता है, जो आगे बढ़ने में बूस्टर का काम […]

हर बच्चा अपने आप में खास होता है. स्कॉलरशिप के माध्यम से सुपर ब्रेनवाले बच्चे का चयन किया जाता है. इसमें पैरेंट्स और स्कूल का अहम रोल होता है, क्योंकि रास्ता दिखाने का काम उन्हें ही करना पड़ता है. इसमें राशि और पुरस्कार से बड़ा सर्टिफिकेट होता है, जो आगे बढ़ने में बूस्टर का काम करता है. कुछ प्रमुख प्रतियोगिताओं के बारे में बता रहे हैं विजय झा.

साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन
एसओएफ एशिया का सबसे बड़ा ओलिंपियाड है. इसमें एशिया के लगभग 14 देशों के बच्चे शामिल होते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पहली से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. इंटरनेशनल, नेशनल और राज्य स्तर पर अवार्ड और सर्टिफिकेट मिलते हैं. इस कारण इसका क्रेज काफी है. प्राय: प्रत्येक स्टूडेंट्स इसकी तैयारी करता है. इसमें साइंस मैथ्स, इंगलिश और साइबर ओलिंपियाड होता है. इसके अलावा भी कई कोचिंग संस्थान और इंस्टीट्यूट ओलिंपियाड कराते हैं. आप इसमें शामिल हो सकते हैं. जानकारी के लिए वेबसाइटwww.sofworld.org देख सकते हैं.

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन
एनटीएसइ भारत में राष्ट्रीय-स्तर की स्कॉलरशिप है. इसमें देश भर के स्टूडेंट्स सम्मिलित होते हैं. यह राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा संचालित है. इसमें परीक्षा के आधार पर एक हजार स्कॉलरशिप दी जाती है. दो चरणों में मैट और सैट परीक्षा होती है. इसके अंतर्गत सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और गणित विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. राष्ट्रीय स्तर की लिखित परीक्षा में सफल होनेवाले छात्रों को ही साक्षात्कार में बुलाया जाता है. मेरिट लिस्ट तीनों को मिलाकर बनायी जाती है. इसमें सक्सेस करनेवाले एक हजार स्टूडेंट्स को पीएचडी से पहले तक 500 रुपये महीना दिया जाता है. हर वर्ष इसकी परीक्षा नवंबर माह में होती है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइटwww.ncert.nic.inदेख सकते हैं. इसके अलावा भी किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना है. इसमें 11वीं और बारहवीं के साइंस स्टूडेंट्स सम्मिलित हो सकते हैं. माध्यम हिंदी और अंगरेजी है.

स्कीम फॉर अर्ली एट्रेक्शन ऑफ टैलेंट
यह परीक्षा डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेती है. इसका उद्देश्य साइंस में इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा देना है. अगर साइंस में रुचि है और इसमें इनोवेटिव वर्क करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है. इस परीक्षा के अंतर्गत एग्जीबिशन और प्रोजेक्ट बनाने होते हैं. क्लास 6 से 10 के स्टूडेंट्स सम्मिलित होते हैं. अधिक जानकारीwww.inspire-dst.gov.inले सकते हैं.

सीएसआइआर इनोवेशन अवार्ड
सीएसआआर इनोवेशन अवार्ड बच्चों में क्रिएटिवनेस को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है. इसमें तीस स्टूडेंट्स का सेलेक्ट होता है. यदि आप इसमें पार्टिसिपेट करना चाहते हैं, तो अपना इनोवेशन कम से कम 100 वर्ड में भेज सकते हैं. यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों में मान्य है. इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत पांच प्राइज दिए जाते हैं. फस्र्ट प्राइज वाले को एक लाख रुपये मिलते हैं. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइटwww.csir.res.inसर्च कर सकते हैं. 18 वर्ष से कम उम्र के इंडियन स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं.

टाटा बिल्डिंग इंडिया एस्से कंपीटीशन
यह इंडिया का सबसे बड़ा यूथ एस्से कंपीटीशन है. इसका एकमात्र उद्देश्य सब्जेक्ट और रुचि के अनुरूप एस्से लिखने के लिए यूथ को प्रोत्साहित करना है. इसमें सफल होने के बाद कई तरह के आकर्षक पुरस्कार दिये जाते हैं. अगर करेंट अफेयर्स की जानकारी के साथ साथ ही राइटिंग स्किल्स अच्छी है, तो आप इसमें सफल हो सकते हैं. क्लास 6 से 12 के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. जानकारी के लिए www.tatabuildingindia.comहै.

डिबेटिंग मैटर्स इंडिया
किसी भी विषय या टॉपिक्स पर आप डिबेट तभी कर सकते हैं, जब आपका कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होगा. इसमें करेंट से रिलेटेड किसी भी विषय पर डिबेट के लिए कहा जा सकता है. इसका एकमात्र उद्देश्य स्टूडेंट्स को बदलते ट्रेंड और इश्यू से अवगत कराना है. बिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया यह हर वर्ष कराती है. इसमें सफल विजेता को पुरस्कार राशि, बुक्स और सर्टिफिकेट दिया जाता है. ग्यारहवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स योग्य होते हैं. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइटwww.britishcouncil.org.in/debatingmattersindia है.

इंटरनेशनल स्पेलिंग बी कॉन्टेस्ट
मार्स स्पेलिंग बी एशिया का सबसे बड़ा स्पेलिंग प्रोग्राम है. पहले यह इंटर स्कूल से शुरू होता है और बाद में इंटरनेशल लेवल पर कई देशों के स्टूडेंट्स के साथ कंपीटीशन करना पड़ता है. 1-12 वीें के स्टूडेंट्स योग्य हैं. यह वर्ष में एक बार होता है. जानकारी के लिए वेबसाइट www.marrsspellingbee.com देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें