इलेक्शनडेस्क
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के लाल इलाके यानी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव शुक्रवार को मतदान होना है. इस चरण में 32 सीटों के लिए कुल 456 प्रत्याशी मैदान में हैं और 86लाख 13हजार वोटर छह जिलों के 8849 बूथों पर वोट कर सकेंगे. इस चरण में कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद व गया जिलों में वोट होने हैं, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी726कंपनियों पर है. इस फेज में पुरुषवोटरों की संख्या 45 लाख 76 हजार 722 व महिलावोटरों की संख्या 40 लाख 19 हजार 878 है.
कई क्षेत्रनक्सलप्रभावित होने के कारण इस चरणमें पहले चरण की ही तरह मतदान के लिए तीन श्रेणियों में समय निर्धारित किया गया है. सात बजे से तीन बजे तक चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी व अतरी यानी 11 सीटों पर वोट पड़ेंगे. जबकि सात बजे से चार बजे तक चेनारी, सासाराम, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, गोह, बेलागंज व वजीरगंज यानी कुल 12 सीटों पर मतदान होगा. शेष नौ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
सीटों का अंकगणित है कुछ ऐसा
इस चरण में सबसे ज्यादातर जगहों पर महागंठबंधन व एनडीए के बीच सीधी टक्कर है, हालांकि कई जगह तीसरा कोण बने हैं. इस चरण में जदयू 13 व राजद भी 13, जबकि कांग्रेस छह सीटों परलड़रही है. पिछली बार इस इलाके में 18 सीटें जीतने वाले जदयू को अपने मित्र दल राजद व कांग्रेस के लिए दिल बड़ा करना पड़ा है और अपनी सीटिंग सीटें देनी पड़ी है. वहीं, एनडीए की ओर से भाजपा 16, हम सात, लोजपा तीन, रालोसपा छह सीटों पर लड़ रही है. इस चरण में बसपा, एनसीपी, सीपीएम, सीपीआइ आदि के भी उम्मीदवार हैं.
पिछली बार था जदयू व भाजपा का दबदबा
पिछली बार इस चरण की सीटों पर जदूय व भाजपा का पूरा दबदबा था. तब दोनों एनडीए के घटक दल थे. उस समय जदयू ने 18, भाजपा ने नौ, राजद ने दो, लोजपा ने एक व दो सीटें निर्दलीय ने जीती थी. लेकिन इस बार जदयू व भाजपा ही आमने सामने हैं और दोनों प्रमुख गंठबंधन को लीड कर रहे हैं. ऐसे में इस बार का मुकाबला अधिक जटिल है.
दिग्गजों का भविष्य दावं पर
इस चरण में जीतनराम मांझी, डॉ प्रेम कुमार चौधरी, उदय नारायण चौधरी,झारखंड भाजपा के संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह जैसे कई कद्दावर नेता हैं. इस चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला इमामगंज सीट पर जीतन राम मांझी बनाम उदय नारायण चौधरी की होगी. दोनों के बीच वर्चस्व की जंग में कौन विजेता बनेगा, यह इस सीट से तय होगा.इससीट में भी चुनाव मैदान में नेताओं का घर परिवार मौजूद है.
पढिए दूसरे चरणकीसीटों कासंख्यावारहाल, कौन कहां से खड़ा है और क्या है वहां का समीकरण :
जिला : कैमूर यानी (भभुआ), सीटें चार
203. रामगढ़ : इस सीट पर महागंठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी अंबिका यादव मैदान में हैं और उनका मुकाबला यहां एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह से है.
नोट : यहांसेपिछली बार अंबिका सिंह राजद से चुनाव जीतेथे, इस बारराजदने अशोक सिंह को मैदान में उतारा है.
204. मोहनिया, एससी सीट : यहां पर महागंठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी संजय पासी मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी निरंजन राम कर रहे हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार निरजंन राम ही चुनाव जीते थे और वे फिर इस बार मुकाबले में हैं.
205.भभुआ : यहां से महागंठबंधन की ओरसेजदयूप्रत्याशी प्रमोद कुमारसिंहचुनाव मैदान में हैंऔर उनका मुकाबला एनडीए की ओर सेभाजपा के आनंद भूषण पांडेय कर रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू से प्रमोद कुमार सिंह ही चुनाव जीते थे और वे इस बार फिर मुकाबले में हैं.
206.चैनपुर : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू उम्मीदवार महाबली सिंह व उनके मुकाबले एनडीए की ओर से ब्रजकिशोर बिंद भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं.
नोट :इससीट से पिछली बार भाजपा के ब्रजकिशोर बिंद जीते थे और पार्टी ने फिर उन फिर भरोसा जताया है और उनके मुकाबले हैं महाबली सिंह.
जिला : रोहतास, सीटें : सात
207.चेनारी,एससी सीट : यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस मंगल राम मैदान में है, रालोसपा से ललन पासवान एनडीए का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. नोट : इस सीट से पिछली बार जनता दल यू के श्याम बिहारी राम जीते थे.
208.सासाराम : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के अशोक कुमारवउनके मुकाबले एनडीए की ओर से भाजपा के जवाहर प्रसाद मैदान में हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार भाजपा के जवाहर प्रसाद चुनाव जीते थे और उनका मुकाबला इस बार राजद प्रत्याशी कर रहे हैं.
209.करगहर : यहां सेमहागंठबंधन की ओर जदयू के उम्मीदवार के रूप में वशिष्ठ सिंह मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से रालोसपा केवीरेंद्रकुशवाहासे है.
नोट :यहां से पिछली बार जनता दल यूनाइटेड के रामधनी सिंह चुनाव जीते थे और इस बार यहां से मैदान में वशिष्ठ सिंह हैं.
210.दिनारा : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के जय कुमार सिंह मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह से है.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के जय कुमार सिंह ने मैदान जीता था. उस समय उन्हें भाजपा का भी समर्थन प्राप्त था, लेकिन आजपूर्व की सहयोगी पार्टी से ही उनका सीधा मुकाबला है. दिनारा में झारखंड भाजपा के संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह से है. दूसरे चरण की सर्वाधिक हाइप्रोफाइल सीटों में एक यह है और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी.
211.नोखा : यहां से महागंठबंधन की ओर से अनिता देवी राजद उम्मीदवार हैं और इनका मुकाबला भाजपा के रामेश्वर प्रसाद से है.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा के ही रामेश्वर प्रसाद चौरसिया मैदान जीते थे और उनका मुकाबला राजद प्रत्याशी कर रही हैं. चौरसिया को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन में काम करने का अनुभव है और वे यूपी के सह प्रभारी भी रह चुके हैं.
212.डिहरी : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के टिकट पर इलियास हुसैन उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से रालोसपा उम्मीदवार रिंकू सोनी से है.यहां से प्रदीप कुमार जोशी निर्दलीय लड़ रहे हैं, जो महागंठबंधन व एनडीए दोनों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और यहां उन्हीं से दूसरों का मुकाबला माना जा रहा है.
नोट:यहां से पिछली बार श्रीमती ज्योति रशि्मनिर्दलीय जीतीं थीं.
213.काराकाट : यहां से महागंठबंधन की ओर से संजय कुमार सिंह राजद उम्मीदवार हैं और इनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा के राजेश्वर राज से है. नोट : यहां से पिछली बार जदयू से राजेश्वर राज चुनाव जीते थे और वे इस बार भाजपा में चले गये हैं और राजद उम्मीदवार से टकरा रहे हैं.
जिला :अरवल, सीटें : तीन
214.अरवल : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार रवींद्र सिंह मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से चित्तरंजन कुमार कर रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा से चितरंजन कुमार चुनाव जीते थे और पार्टी ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है.
215.कुर्था : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदूय के सत्यदेव कुशवाहा मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से रालोसपा उम्मीदवार अशोक वर्मा कर रहे हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू के टिकट पर सत्यदेव सिंह जीते थे.
जिला : जहानाबाद, सीटें : तीन
216.जहानाबाद : यहां से महागंठबंधन की आेर से राजद के मुंद्रिका सिंह यादव मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से रालोसपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार कर रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के टिकट पर अभिराम शर्मा जीते थे, इस बार यह सीट राजद के खाते में चली गयी है.
217.घोसी : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के कृष्णानंदन वर्मा व उनके खिलाफ एनडीए की ओर से हम प्रत्याशी राहुल कुमार मैदान में हैं.
नोट : यह सीट फिलहाल रिक्त है.
218.मखदमपुर : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद से सूबेदार सिंह और उनके खिलाफ एनडीए की ओर से हम से जीतनराम मांझी प्रत्याशी हैं.
नोट : यह हाइप्रोफाइल सीट है और जीतन राम मांझी की मखदमपुर परंपरागत सीट है. फिलहाल यह सीट खाली है.
जिला : औरंगाबाद, सीटें : छह
219.गोह : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के रणविजय सिंह मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा के मनोज शर्मा मैदान में डटे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के रामविजय सिंह चुनाव जीते थे और इस बार भी वे मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा कर रही है.
220.ओबरा : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के वीरेंद्र कुमार सिंह व एनडीए की ओर से रालोसपा के चंद्रभूषण वर्मा उम्मीदवार हैं.
नोट : यहां से राजद के वीरेंद्र कुमार सिन्हा मैदान फतह करने में पिछली बार सफल रहे थे और इस बार उनका मुकाबला रालोसपा से है.
221.नवीनगर : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के वीरेंद्र सिंह व एनडीए की ओर से भाजपा के गोपाल सिंह मुकाबले में खड़े हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू के वीरेेंद्र सिंह जीते थे और वे मुकाबले में है.
222.कुटुम्बा,एससी सीट : यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के राजेश कुमार व एनडीए की ओर से हम के संतोष कुमार सुमन मैदान में हैं. संतोष कुमार सुमन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार जदयू से ललन राम चुनाव जीते थे, पर नीतीश कुमार ने गंठबंधन के तहत यह सीट इस बार कांग्रेस को दे दी है. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार यहां से मुकाबला कर रहे हैं.
223.औरंगाबाद : यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद शेखर मैदान में हैं और उनका मुकाबला कर रहे हैं एनडीए की आेर से भाजपा के रामाधार सिंह.
नोट : यहां से पिछली बार भी रामाधार सिंह भाजपा के टिकट पर जीते थे और इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है.
224.रफीगंज : यहां पर महागंठबंधन की ओर से मैदान में जदयू के अशोक कुमार सिंह डटे हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से लोजपा के प्रमोद सिंह कर रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू से अशोक कुमार सिंह ही मैदान जीते थे और इस बार फिर वे मुकाबले में हैं. उनका सीधा मुकाबला लोजपा के प्रमोद सिंह से है.
जिला : गया, सीटें : दस
225.गुरुआ : यहां पर महागंठबंधन कीओर से जदयूकेरामचंद्र प्रसाद मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीएकी ओर सेभाजपा के राजीव दांगी कर रहे हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के टिकट पर रामचंद्र प्रसाद ही चुनाव जीते थे और वे इस बार भी मुकाबले में हैं.
226.शेरघाटी : इस सीट से महागंठबंधन की ओर से जदयू के विनोद प्रसाद यादव मैदान में डटे हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से हम के मुकेश कुमार उर्फ कृष्ष्णा यादव कर रहे हैं.
नोट : पिछली बार भी जदयू के टिकट पर विनोद प्रसाद यादव जीते थे और वे इस बार भी मैदान में डटे हैं. वे नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री भी हैं. मंत्री वाला दूसरे चरण में यह एकमात्र चुनाव क्षेत्र है. यादव बहुल इस इलाके में दोनों प्रमुख प्रत्याशी स्वजातीय समुदाय से हैं.
227. इमामगंज,एससी सीट : यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के उदय नारायण चौधरी मैदान में हैं. चौधरी निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष हैं. वहीं, उनका मुकाबला कर रहे हैं एनडीए की ओर से हम उम्मीदवार व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी. यह सीट दूसरे चरण की सबसे हाइप्रोफाइल सीट है.
नोट : इस सीट से उदय नारायण चौधरी पिछली बार चुनाव जीते थे. वे स्पीकर होने के साथ नीतीश कुमार के करीबी हैं. जब मांझी नीतीश के साथ थे, तो उनके दो प्रमुख महादलित चेहरों में चौधरी और वे ही शामिल थे. ऐसे में नीतीश के इस अहम महादलित चेहरे को मांझी चुनौती देने पहुंच गये हैं.
228.बाराचट्टी,एससी सीट : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद की समता देवी उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला कर रही हैं एनडीए की ओर से लोजपा प्रत्याशी सुधा देवी मांझी.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के टिकट पर श्रीमती ज्योति देवी मांझी चुनाव जीतीं थीं, लेकिन इस बार यह सीट राजद कोटे में चली गयी है.वेजीतनराममांझी की समधिन हैं,जिन्हें इस बार नीतीश कुमार ने टिकट नहीं दिया. यहां से जीतन राम मांझी भी दो बार चुनाव जीते हैँ. लोजपा प्रत्याशी सुधा देवी मांझी गया के भाजपा सांसद हरि मांझी की बहू हैं. वे वर्तमान में गया जिला परिषद की अध्यक्ष भी हैं. मांझी बहुल इस सीट पर मांझी बनाम मांझी में ही मुकाबला है.
229.बोधगया,एससी : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा के श्याम देव पासवान से है.
नोट : इस सीट से पिछली बार भाजपा के श्यामदेव पासवान ने मैदान जीती थी और वे इस बार भी मैदान में हैं. उनका मुकाबला राजद प्रत्याशी कर रहे हैं. पर, यहां से मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीतन राम मांंझी के दामाद देवेंद्र मांझी भी कूद गये हैं. वे भाजपा प्रत्याशी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. यह सीट कुशवाहा व मुशहर बहुल है. यहां सेउदयनारायण चौधरी भी चुनाव जीत चुके हैं.
230.गयाटाउन: यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियरंजन डिंपल मैदान में हैं और उनका मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार कर रहे हैं. प्रेम कुमार वही शख्स है जिनका नाम हाल में सीएम के लिए भाजपा के एग वर्ग की ओर से उछाला गया.
नोट : यहां से पिछली बार प्रेम कुमार चुनाव जीते थे. वह यहां से छह बार चुनाव जीत चुके हैं. हाल में उनका नाम मुख्यमंत्री पद के लिए भी भाजपा के एक वर्ग ने उछाला. उनके समर्थकों का दावा है कि उनसे ज्यादा अनुभवी भाजपा विधानमंडल दल में कोई नेता नहीं है.
231.टिकारी: यहां से महागंठबंधन की ओर से जदयू के अभय कुशवाहा व एनडीए की ओर से हम के अनिल कुमार मुकाबले में हैं.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के टिकट पर अनिल कुमार चुनाव जीते थे, जो इस बार जीतन राम मांझ की पार्टी में चले गये हैं. उनका सीधा मुकाबला इस बार जदयू से है. पिछली बार उन्होंने राजद के बागी कुमार वर्मा को हराया था.
232. बेलागंज : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद के सुरेंद्र यादव व एनडीए की ओर से हम के शरीन अली मुकाबले में हैं.
नोट : इस सीट से पिछली बार राजद से सुरेंद्र प्रसाद यादव चुनाव जीते थे और उन्होंने जदयू के मो अमजद को हराया था. उनकी अपराजेय वाली इलाके में छवि है. इस बार तो जदयू के समर्थन उन्हें सीधे प्राप्त है. सीपीआइ ने यहां से पूर्व विधायक महेश सिंह यादव के बेटे जीतेंद्र कुमार को उतारा है. यहां ध्रुवीकरण व वोट के कटाव पर जीत हार तय हो सकती है.
233.अतरी : यहां से महागंठबंधन की ओर से राजद की कुंती देवी मैदान में हैं और उनका मुकाबला है एनडीए की ओर से लोजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह से.
नोट : यहां से पिछली बार जदयू के कृष्ण नंदन यादव चुनाव जीते थे और इस बार उनका टिकट यह सीट राजद खाते में जाने से कट गया. इस सीट से वे पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. राजद प्रत्याशी पूर्व में विधायक रही हैं. यहां सीपीआइ से पूर्व मुखिया सीताराम यादव भी मैदान में हैं.
234.वजीरगंज: यहां से महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस के अवधेश सिंह मैदान में हैं और उनका मुकाबला है एनडीए की ओर से भाजपा के वीरेंद्र सिंह से.
नोट : यहां से पिछली बार भाजपा से पिछली बार वीरेंद्र कुमार ही चुनाव जीते थे और इस बार भी वे मुकाबले में हैं. सीपीआइ ने यहां से कृष्णदेवयादव को मैदान में उतारा है. यहां मुकाबला महागंठबंधनव एनडीए के स्वजातीय उम्मीदवारों के बीच ही है.