10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी का आरोप लगाते हुए गोली लगने से एक सैनिक के मारे जाने को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए यहां भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया.विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कल एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया, वहीं आज भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में रावलकोट […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी का आरोप लगाते हुए गोली लगने से एक सैनिक के मारे जाने को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए यहां भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया.विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कल एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया, वहीं आज भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में रावलकोट में एक नागरिक घायल हो गया.

बयान के अनुसार, महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) ने भारतीय उप उच्चायुक्त (जे पी सिंह) को विदेश मंत्रालय में तलब किया और एलओसी पर भारत द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन करने की ताजा घटनाओं को लेकर विरोध दर्ज कराया गया.

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने दोनों घटनाओं की निंदा करते हुए भारत की ओर से एलओसी पर लगातार बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन करने तथा असैन्य इलाकों को निशाना बनाये जाने का आरोप लगाते हुए इस पर गहरी चिंता व्यक्त की.
इसके अनुसार, भारत सरकार से संघर्ष विराम उल्लंघन को तत्काल रोकने और एलओसी तथा कामकाजी सीमा पर अमन चैन बहाल करने के लिहाज से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने का अनुरोध किया गया.
नयी दिल्ली में दोनों देशों के सीमा बलों की बैठक के बाद पहली बार किसी भारतीय राजनयिक को सीमा पर घटनाओं को लेकर तलब किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें