पटना : विधान सभा चुनाव को देखते हुए विधि-व्यवस्था पर नजर रखने बनाये रखने और सतत मॉनीटरिंग के लिए गृह विभाग ने एक कंट्रोल रूम का गठन किया है. यह कंट्रोल रूम चौबीसो (24) घंटे और सातों दिन काम करेगा. 14 सितंबर से शुरू हुआ यह कंट्रोल रूम चुनाव संपन्न होने तक काम करेगा. प्रधान सचिव सुधीर कुमार राकेश के आदेश पर उनके सेल में ही इस कंट्रोल रूम को स्थापित किया गया है. इसमें तीन पालियों में 8-8 घंटे काम करने के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
इस सेल में जिनकी ड्यूटी लगी है, उनकी तमाम छुट्टी और पर्व-त्योहार के दौरान के सभी अवकाश को रद्द कर दिया गया है. इसके लिए अलग फोन नंबर भी जारी किया गया है.
ये काम करेगा यह कंट्रोल रूम
– सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित चुनाव, अपराध और विधि-व्यवस्था से संबंधित सूचनाओं का संकलन एवं समीक्षा. इससे संबंधित तत्काल सभी जिलों या कार्यालयों से प्रतिवेदन मांगी जायेगी.
– पुलिस मुख्याल से प्राप्त दैनिक विधि व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा
– अवैध हथियारों की बरामदगी, वाहन चेकिंग, वारंट का निष्पादन, कैश और शराब की बरामदगी जैसे कांडों की संख्या विवरण के साथ दर्ज किया जायेगा.
– निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आचार संहिता के आधार पर सभी तरह के कांडों की समीक्षा. देखना कि कौन-सा मामला इसके उल्लंघन से जुड़ा हुआ है.
– इनके अलावा चुनाव से संबंधित कोई भी मामला की समीक्षा कर इन पर उचित कार्रवाई की पहल करना.
– यह कंट्रोल रूम हमेशा पुलिस मुख्यालय और जिला नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहेगा.
कंट्रोल रूम का यह नंबर
लैंडलाइन- 0612-2234518
उमा शंकर राम (प्रभारी पदाधिकारी)- मोबाइल- 7739639387
जितेंद्र कुमार (विशेष सचिव, गृह विभाग)