जमुई : थाना क्षेत्र के नवीनगर बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी बैकुंठ वर्णवाल के अपहरण के आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उसका पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं पति के सकुशल आने की बाट जोह रही उर्मिला देवी की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही चली जा रही है. सात दिन बीत जाने के बाद श्री वर्णवाल की रिहाई नहीं होने पर परिजनों के धैर्य का बांध टूटता चला जा रहा है.
परिजन पुलिस पदाधिकारियों से रिहाई की गुहार लगा कर थक चुके हैं. पुलिस द्वारा उन्हें बस एक आश्वासन बार-बार दिया जाता है कि यथाशीघ्र रिहाई करा ली जायेगी. जबकि खैरा थाना क्षेत्र के केवाल फरियाता गांव निवासी बीड़ी व्यवसायी अब्दुल नासिर के अपहरण को भी चार दिन बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक उसकी बरामदगी संभव नहीं हो पायी है.
एक के बाद एक घट रही अपहरण की घटनाओं ने जहां पुलिसिया कार्यशैली पर बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न् खड़ा कर दिया है. वहीं जिले के व्यवसायी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. उन्हें भी अपराधियों का भय बुरी तरह सताने लगा है.
* कहते हैं पुलिस अधीक्षक
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया कि दोनों अपहृतों की रिहाई के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. कुछ लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. शीघ्र ही मामले का उदभेदन कर दिया जायेगा.