राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग का बुरा हाल
पटना. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग में इन दिनाें नारकीय स्थिती बनी हुई है. छात्राएं रोज घर से साफ-सुथरा होकर स्कूल तो पहुंचती हैं. लेकिन, स्कूल में प्रवेश करने से लेकर क्लास रूम तक उन्हें गंदे पानी में पढ़ाई करनी पड़ती है. स्कूल में ग्राउंड फ्लोर के सारे कमरों में पिछले एक हफ्ते से जमजमाव की समस्या बनी हुई. समस्या बारिश होने के साथ-साथ बढ़ जाती है. स्कूल कैंपस मेन सड़क से बहुत नीचे होने के कारण अक्सर बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या बन जाती है.
स्कूल की मानें, तो इससे करीब 1300 छात्राएं प्रभावित हैं. क्लास रूम में पानी रहने से मच्छरों का प्रकोप अलग से परेशान कर रहा है. कई बार स्कूल की ओर से पीडब्ल्यूडी, नगर निगम व शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है. बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे अब स्कूल की छात्राएं परेशान हो चुकी हैं. अगर कैंपस कर हिस्से को ऊंचा कर दिया जाये, तो स्कूल में जलजमाव की समस्या नहीं होगी.