11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद-जदयू व भाजपा को चुनौती देंगे वाम दल

पटना:इस बार के विधान सभा चुनाव में वाम एकता से भाजपा, राजद और जदयू को करारा जवाब मिलेगा. माले, भाकपा, माकपा सहित अन्य वाम दल इस बार अपनी ताकत दिखायेंगे. वाम दल के कार्यकर्ता जन समस्याओं को ले कर गोलबंद करें. उक्त अपील गुरुवार को भाकपा-माले के राष्ट्रीय महामंत्री दीपंकर भट्टाचार्य ने पार्टी नेताओं से […]

पटना:इस बार के विधान सभा चुनाव में वाम एकता से भाजपा, राजद और जदयू को करारा जवाब मिलेगा. माले, भाकपा, माकपा सहित अन्य वाम दल इस बार अपनी ताकत दिखायेंगे. वाम दल के कार्यकर्ता जन समस्याओं को ले कर गोलबंद करें. उक्त अपील गुरुवार को भाकपा-माले के राष्ट्रीय महामंत्री दीपंकर भट्टाचार्य ने पार्टी नेताओं से की.

वे सीट बंटवारे को ले कर पार्टी मुख्यालय में हुई स्टेट काउंसिल की दो दिवसीय बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाकपा-माले एसी गाड़ी, हवाई जहाज या टमटम से चुनाव प्रचार नहीं करेगी, बल्कि मतदाताओं के बीच जायेगी और उन्हें नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का सच बतायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में वाम दल बड़ी ताकत बन कर उभरेगी. बैठक में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि माले इस बर किसी कीमत पर आपस में फ्रेंडली-फाइट नहीं करेगी. छहों वाम दलों के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में वाम दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में मिल कर काम करेंगे.
बैठक में उत्तर व पूर्वी बिहार के 17 जिलों के जिला सचिवों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव दीपंकर भट्टाचार्य और राज्य सचिव कुणाल ने विचार-विमर्श किया. कल मध्य व दक्षिण बिहार के शेष जिलों के पार्टी सचिवों के साथ सीट बंटवारे को ले कर मंथन होगा. सूत्रों के अनुसार बैठक में 2010 में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों को पुन: मैदान में उतारने पर सहमति बनी है.
2010 के विधानसभा चुनाव में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशियों को पुन: टिकट देने का निर्णय लिया गया है. वाम दलों की 15 अगस्त को होने वाली संयुक्त बैठक में सीटों का बंटवारा फाइनल होना है. सीट बंटवारे को ले कर वाम दलों की अब-तक दो बार बैठकें हो चुकी हैं, किंतु मामला फाइनल नहीं हो पाया है. माले ने अपने दो दिवसीय स्टेट काउंसिल की बैठक में सीट फाइनल करने का निर्णय लिया है. 15 अगस्त की वाम दलों की संयुक्त बैठक में यह सूची माले पेश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें