12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर आशान्वित हैं : बिस्वाल

न्यूयार्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली अमेरिका की दूसरी यात्रा को लेकर देश बहुत आशान्वित है और वहां की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच होने वाली एक प्रौद्योगिकी साझेदारी को लेकर सिलिकन वैली में बहुत ‘उत्साह’ है. दक्षिण और मध्य एशिया […]

न्यूयार्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली अमेरिका की दूसरी यात्रा को लेकर देश बहुत आशान्वित है और वहां की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच होने वाली एक प्रौद्योगिकी साझेदारी को लेकर सिलिकन वैली में बहुत ‘उत्साह’ है. दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए सहायक सचिव निशा देसाई बिस्वाल ने कहा कि भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए आने वाले महीने बहुत ‘महत्वपूर्ण’ साबित होने वाले हैं, क्योंकि दोनों देश सितंबर में वाशिंगटन में सामरिक और व्यावसायिक बातचीत शुरू करने वाले हैं.

कल यहां भारत के महावाणिज्य दूतावास में मीडिया-व्याख्यान श्रृंखला के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों पर बोलते हुए बिस्वाल ने कहा, ‘एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी की न्यूयार्क और सिलिकन वैली की यात्रा को लेकर हम बहुत आशान्वित हैं. प्रधानमंत्री मोदी की कैलिफोर्निया की यह दूसरी यात्रा सितंबर के अंत में होगी.’ बिस्वाल ने कहा कि मोदी के दौरे से राज्य में अवसरों में इजाफा होने की संभावना को लेकर ‘कैलिफोर्निया में बहुत उत्साह है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी और अमेरिका के वाणिज्य मंत्री पेन्नी प्रिट्जकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ पूरे भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगवानी को लेकर बहुत ‘आशान्वित’ हैं. इसे दोनों देशों के बीच एक ‘महत्वपूर्ण और परिणामी’ भागीदारी के तौर पर सुनिश्चित करने के लिए ‘पहले से ही काम किया जा रहा है.’ पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया की यात्रा पर गईं बिस्वाल ने कहा कि सिलिकन वैली में प्रधानमंत्री की अनुमानित यात्रा को लेकर बहुत ‘उत्साह’ है, क्योंकि हम जानते हैं कि भारत-अमेरिका को जो बातें करीब लाती हैं वह हमारी नवोन्मेष और उद्यमिता की संस्कृति है.

उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि पिछले सप्ताह सिलिकन वैली की उनकी यात्रा के दौरान उन्होंने यह महसूस किया कि उद्यमी, वैज्ञानिक और निवेशक इस बात पर केंद्रित थे कि दोनों देशों की भागीदारी में नया रास्ता कैसे निकाला जाए और बडी चुनौतियों के प्रभावी हल के लिए नयी तकनीकों को लेकर भी वे बहुत आशान्वित थे. बिस्वाल ने कहा कि पुरानी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत नये रास्ते तलाश रहा है और विकास के पथ पर बढ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें