वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवार बॉबी जिंदल रिपब्लिकन दावेदारों की पहली टीवी बहस में अपना स्थान नहीं बना सके. इस बहस में पार्टी के शीर्ष 10 उम्मीदवारों को शामिल किया गया. फॉक्स न्यूज की गणना के अनुसार, लुइसियाना के गवर्नर जिंदल को इस पहली जीओपी बहस में शामिल होने की उम्मीद लगाये लोगों में, हाल ही में हुई पांच रायशुमारी के आधार पर 13वां स्थान मिला.
बहस का आयोजन फॉक्स न्यूज ने किया था. फॉक्स न्यूज ने कल घोषणा की थी कि सर्वाधिक राष्ट्रीय मत संख्या वाले सिर्फ 10 रिपब्लिकन उम्मीदवारों को ही छह अगस्त को होने वाली बहस के लिए आमंत्रित किया गया है. हालांकि 44 वर्षीय जिंदल को दूसरे चरण की बहस के लिए छह अन्य उम्मीदवारों के साथ भेज दिया गया है.
ये वे उम्मीदवार हैं, जो कुल 17 उम्मीदवारों के बीच शीर्ष 10 की सूची में अपना स्थान नहीं बना सके थे. दोनों बहसों की मेजबानी फॉक्स न्यूज द्वारा ओहायो के क्लीवलैंड में की जा रही है. फॉक्स न्यूज ने कहा कि छह अगस्त को होने वाली प्राइम टाइम बहस में जो 10 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे, वे हैं- डॉनल्ड ट्रंप, जेब बुश, स्कॉट वॉकर, माइक हक्काबी, बेन कारसन, टेड क्रूज, मार्को रुबियो, रैंड पॉल, क्रिस क्रिस्टी और जॉन कासिच.
जिन छह लोगों को छह अगस्त को ही एक अन्य मंच पर बुलाया गया है वे रिक पेरी, रिक सेंटोरम, बॉबी जिंदल, कार्ली फियोरिना, लिंडसे ग्राहम, जिम गिलमोर और जॉर्ज पताकी हैं.