14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार प्रयत्न से ही मिलती है सफलता की गारंटी

जीवन में किसी भी तरह की सफलता के लिए लगातार प्रयत्न जरूरी है. पहले अपने लिए एक लक्ष्य तय करें और फिर उसके अनुसार ही व्यक्तित्व विकास की ओर ध्यान दें. अपने साथ के लोगों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहने से आपकी राह आसान हो जायेगी. किसी भी लक्ष्य को पाने […]

जीवन में किसी भी तरह की सफलता के लिए लगातार प्रयत्न जरूरी है. पहले अपने लिए एक लक्ष्य तय करें और फिर उसके अनुसार ही व्यक्तित्व विकास की ओर ध्यान दें. अपने साथ के लोगों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहने से आपकी राह आसान हो जायेगी.

किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयत्न जारी रखना जरूरी है. हो सकता है कि आप दुनिया के सबसे तेज व प्रतिभाशाली व्यक्ति न हों, लेकिन लक्ष्य को पाने के लिए लगातार मेहनत करें, तो सफलता मिलेगी ही. दुनिया में जीत निरंतर प्रयत्नशीलता पर ही टिकी होती है.

जीवन हो या कोई व्यवसाय, किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए अनेक मार्गदर्शक आपके आसपास मौजूद होते हैं, लेकिन ये मार्गदर्शक तब तक कारगर नहीं हो सकते, जब तक कि आप उनकी तरह मेहनत नहीं करेंगे. जब तक हम यह तय नहीं कर लेते कि हमें फलां काम करना है, या फलां लक्ष्य हासिल करना है, तब तक हम उसे कर नहीं सकते. अगर किसी व्यक्ति में काम को कल पर टालने की आदत है, तो काम में विलंब हो ही जाता है. कई बार तो यह विलंब इतना अधिक हो जाता है कि व्यक्ति काम ही भूल जाता है, या किसी दूसरे काम में उलझ कर रह जाता है. इसलिए जो काम महत्वपूर्ण हो, उसे तत्काल व पूरी क्षमता से पूरा करने में ही उपलब्धि का राज छिपा है. निरंतरता और लक्ष्य पर कड़ी नजर ही आपकी शानदार सफलता का वाहक बन सकती है. कड़ी मेहनत और लगन से सफलता की राह की सारी रुकाबटें खुद मिट जाती है.

सफलता क्या है
सफलता की अनेकों परिभाषाएं हैं. इनमें से एक इमर्सन की है. वे कहते हैं, सफलता क्या है? खूब हंसना, बुद्धिमान व्यक्तियों से आदर-मान और बच्चों से स्नेह पाना, ईमानदार आलोचकों से प्रशंसा पाना और झूठे मित्रों के विश्वासघात को सहना, दूसरों में बेहतर की तलाश, सुंदरता की सराहना, दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाने की कोशिश, फिर चाहे वह किसी भी तरह हो, स्वस्थ और सुशिक्षित संतान द्वारा बगीचे की संभाल से हो या बिगड़ते सामाजिक हालात में सुधार से हो, यह जानना कि आपके जीने से एक जीवन बेहतर तरीके से जी पा रहा है, इसे ही सफलता पाना कहते हैं.

कुछ दूसरे मानते हैं कि सफलता का वही पुराना एबीसी फॉमरूला है- एबिलिटी (योग्यता), ब्रेक (ठहरना) व करेज (साहस). हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचने के लिए असफलता से होकर गुजरना होगा. आप अपने जीवन को बदल नहीं सकते, लेकिन उसे सफल तो बना ही सकते हैं. आपको बिना किसी शर्त के इसे स्वीकारना होगा व बेहतर बनाना होगा. सफलता के आगे दुनिया झुकती है. यदि किसी कारणवश आप सफल न हो सकें, तो अपने आसपास के लोगों के लिए बुरा न कहें, जैसा कि कुछ लोग प्राय: करते हैं. इससे आपका दुख और बढ़ेगा और किसी समस्या का हल नहीं निकलेगा.

कड़ी मेहनत के बिना सफलता नहीं
आप बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, केवल यही कहना पर्याप्त नहीं है. आप जो भी पाना चाहते हैं, उसमें आपको सफल होना ही होगा. सफलता के विषय में मुश्किल बात यह भी है कि आपको अपनी प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए लगातार मेहनत करनी होगी. जिस तरह आप फसल बोये बिना उसे काट नहीं सकते, उसी तरह आप कड़ी मेहनत के बिना सफल नहीं हो सकते. जरूरी कामों को पसंद करने या न करने की आदत से लोग जिंदगी में सफल या असफल होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें