19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में डायनोसॉर की चिडिया की तरह की नई प्रजाति मिली

बीजिंग : चीन में परों वाली डायनोसॉर की नई प्रजाति मिली है जो जुरासिक पार्क फिल्मों से प्रसिद्ध हुए वेलोसिरेप्टर के नजदीकी रिश्तेदार हैं. चीन में काम कर रहे जीवाश्म वैज्ञानिकों ने पंखों वाले डायनोसॉर के जीवाश्म के अवशेष खोजे हैं. उसका नाम ङोनयुआनलोंग सुनी दिया गया है. अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इसके पंख […]

बीजिंग : चीन में परों वाली डायनोसॉर की नई प्रजाति मिली है जो जुरासिक पार्क फिल्मों से प्रसिद्ध हुए वेलोसिरेप्टर के नजदीकी रिश्तेदार हैं. चीन में काम कर रहे जीवाश्म वैज्ञानिकों ने पंखों वाले डायनोसॉर के जीवाश्म के अवशेष खोजे हैं. उसका नाम ङोनयुआनलोंग सुनी दिया गया है. अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इसके पंख इसी परिवार के दूसरे डायनोसॉर के मुकाबले बहुत ही छोटे हैं और उसमें बडे परों की अनेक तह हैं. इन परों की संरचना जटिल है. वैज्ञानिकों के दल का कहना है कि इससे बडे पंखों वाले डायनोसॉर का पहले पता लगाया गया है लेकिन किसी के पर इतने जटिल नहीं हैं जितने इस डायनोसॉर के हैं.

शोध पत्र के लेखकों में शामिल एडिनबर्ग युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ जियोसाइंसेज के डा. स्टीव ब्रुसटे ने कहा, ‘‘नया डायनोसॉर वेलोसिरेप्टर का निकटतम रिश्तेदार है, लेकिन यह बिल्कुल किसी चिडिया की तरह दिखता है.’’ वैज्ञानिकों को जानकारी थी कि डायनोसॉर की कई प्रजातियों के पर हैं, लेकिन ज्यादातर के शरीर साधारण तंतुओं से ढके थे जो आधुनिक परिन्दों के परों के बजाय बाल जैसे दिखते थे. दल ने कहा कि यह प्रजाति परों वाले मांसभक्षी परिवार की थी जो चाकमय कल्प :क्रीटेशस पीरियड: में व्यापक थी और तकरीबन साढे 12 करोड साल पहले रहती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें