13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि की मांग को लेकर छात्रा ने किया सड़क जाम

फोटो 6 (सड़क जाम करते उच्च विद्यालय मटिया के छात्रा)प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय मटिया के दर्जनों छात्राआंे ने बुधवार को छात्रवृत्ति राशि की मांग को लेकर जमुई-खगड़पुर मुख्य मार्ग को मटिया गांव के समीप अवरुद्ध कर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित छात्रा इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी के खिलाफ जमकर […]

फोटो 6 (सड़क जाम करते उच्च विद्यालय मटिया के छात्रा)प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय मटिया के दर्जनों छात्राआंे ने बुधवार को छात्रवृत्ति राशि की मांग को लेकर जमुई-खगड़पुर मुख्य मार्ग को मटिया गांव के समीप अवरुद्ध कर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित छात्रा इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रही थी. छात्रा श्वेता कुमारी, पूजा कुमारी, मिनी कुमारी,शैली कुमारी,नेहा कुमारी,काजल कुमारी सहित दर्जनों छात्रा ने बतायी की प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी विद्यालय के छात्रों को छात्रवृत्ति,पोशाक, साइकिल की राशि मिल चुकी है. जबकि हमलोगों को अबतक राशि नहीं मिल पाया है. इसकी सूचना हम छात्रों द्वारा प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को दी गयी है.इसके बाबजूद भी इस ओर किसी ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. मजबुर होकर हमलोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को उतारु हुए है. हालांकि इसकी सूचना पाते ही सहायक अवर निरीक्षक गोबिंद सिंह,अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल वहां पहुंच कर छात्रा को समझा बुझाकर जाम तुड़वाया. इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभाकर मोदी ने बताया कि कुछ छात्रों के बीच राशि का वितरण किया गया है. राशि से वंचित छात्रों की सूची वरीय पदाधिकारी को दिया गया है.राशि मिलते ही वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें