11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाह ! यह बढ़िया उपाय है..

गया . हर चौक-चौराहे पर हो रही चेकिंग व कागजात दिखाते-दिखाते परेशान पितामहेश्वर मुहल्ले के श्रवण केसरी ने एक अनूठी तरकीब निकाली है. उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पेपर व ऑनर बुक की फोटो कॉपी अपने हेलमेट पर ही चिपका ली है. श्रवण बताते हैं कि हर मोड़ पर पुलिसवाले रोक-रोक कर यातायात व गाड़ी से […]

गया . हर चौक-चौराहे पर हो रही चेकिंग व कागजात दिखाते-दिखाते परेशान पितामहेश्वर मुहल्ले के श्रवण केसरी ने एक अनूठी तरकीब निकाली है. उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पेपर व ऑनर बुक की फोटो कॉपी अपने हेलमेट पर ही चिपका ली है. श्रवण बताते हैं कि हर मोड़ पर पुलिसवाले रोक-रोक कर यातायात व गाड़ी से संबंधित कागजात मांग रहे हैं. कितनी बार दिखाएं. उपाय सूझा कि क्यों नहीं इन कागजात को हेलमेट पर ही चिपका लिया जाये. तरकीब काम आ गयी. चेकिंग के लिए सिपाहियों ने रोका, तो सिर झुका दिया और कागजात दिखा दिये.

हेलमेट विक्रेताओं व बीमा एजेंटों की चांदी

वाहन चेकिंग अभियान से हेलमेट विक्रेताओं व कागजात बनानेवालों की लॉटरी ही खुल गयी है. फुटपाथ से लेकर दुकान तक में हेलमेट खरीदने वालों की भारी भीड़ देखी जा रही है. कहीं-कहीं तो थाने से कुछ दूरी पर ही हेलमेट की दुकान लगा दी गयी है, चेकिंग के डर से लोग हेलमेट खरीद रहे हैं. बाजार में 300 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक के हेलमेट मौजूद हैं. ग्राहकों का कहना है कि दुकानदार हेलमेट का मनमाना दाम ले रहे हैं. तीन सौ का हेलमेट पांच सौ रुपये में बेच रहे हैं. यानी आम पब्लिक लुट रही है व जिला प्रशासन देख रहा है. एसएसपी साहब, जरा इधर भी ध्यान दें. दूसरी ओर लाइसेंस बनानेवाले एजेंट भी सक्रिय हो गये हैं. जिला स्कूल के पूर्वी गेट पर हर रोज लगनेवाली भीड़ से ही अंदाजा लग जाता है. जल्दी लाइसेंस व इंश्योरेंस कराने के चक्कर में लोग अधिक पैसे दे रहे हैं. इस काम से जुड़े एजेंट की मानें, तो एक दिन में ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण व इंश्योरेंस बनाने के 30 से 40 आवेदन आ रहे हैं.

फेजवाइज होगी सभी वाहनों की जांच

अभी मोटरसाइकिलों की जांच चल रही है. दूसरी गाड़ियों की भी फेजवाइज जांच की जायेगी. जांच के दौरान होनेवाली परेशानियों पर ध्यान रखा जायेगा. इसके लिए विकल्प तलाशे जा रहे हैं. जल्द ही समाधान निकाल लिया जायेगा.

मनु महाराज, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें