ओस्लो : नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने मंगलवार को दुनिया भर के नेताओं से ‘सेना के आठ दिन के खर्चे’ की कटौती करने की अपील की जिससे कि 12 साल तक सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराया जा सके.
नोबेल विजेता के गैर लाभकारी संगठन मलाला फंड के आकलन के मुताबिक, स्कूली शिक्षा पर हर साल करीब 39 अरब डॉलर का खर्चा आएगा. मलाला ने ओस्लो में संयुक्त राष्ट्र शिक्षा सम्मेलन में कहा, ‘‘यह विशाल आंकडा लग सकता है लेकिन हकीकत में यह कुछ नहीं है.’’
पिछले साल दिसंबर में बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के साथ शांति पुरस्कार लेने के बाद वह पहली बार शहर में आयीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘असल में और दुर्भाग्यपूर्ण है कि 39 अरब डॉलर महज आठ दिन में फौज पर खर्च कर दिया जाता है.’’