कराची : मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने आज आरोप लगाया कि अर्धसैनिक रेंजरों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत को एक ‘कब्जे में लिया जा चुका प्रांत’ बना दिया है और उनके समर्थकों से ‘युद्ध बंदियों’ जैसा सलूक किया जा रहा है.
लंदन से जारी किये गये बयान में अल्ताफ हुसैन ने कहा कि सिंध प्रांत जल रहा है और एमक्यूएम के कार्यकर्ताओं से ‘युद्ध बंदियों’ जैसा सलूक किया जा रहा है.
पार्टी की वेबसाइट पर डाली गई एक प्रेस विज्ञप्ति में हुसैन के हवाले से कहा गया है, ‘रेंजरों ने सिंध को एक कब्जे में लिया जा चुका प्रांत बना दिया है. हमारे कार्यकर्ताओं से युद्ध बंदियों जैसा सलूक किया जा रहा है और सिंध के मुख्यमंत्री सैयद कईम अली शाह का रवैया गैर-जिम्मेदाराना है.’