रांची: इन महिलाओं ने देश की सबसे अच्छी नौकरी अपने बल पर पायी है. पोस्ट और पावर अपनी कुशाग्र बुद्धि से हासिल की. आइएएस और आइपीएस के रूप में यह महिलाएं आज प्रशासन संभाल रही हैं. यह सब युवाओं की रोल मॉडल हैं.
झारखंड में नौ महिला आइएएस अफसर हैं. सभी महत्वपूर्ण जगहों पर हैं. कोई जिला संभाल रही हैं, तो कोई राज्य के लिए नीतियां बना रही हैं. केवल प्रशासन में ही नहीं, पुलिस में भी महिला आइपीएस अफसर शानदार काम कर रही हैं. टफ जॉब समझी जानीवाली पुलिस की नौकरी में भी इनका लोहा हर कोई मानता है. उन्होंने पुरुषों से ज्यादा बेहतर काम कर दिखाया है. झारखंड में फिलहाल सात महिला आइपीएस अधिकारी हैं. ये महिला अफसर एसपी से लेकर आइजी तक का रोल बखूबी निभा रही हैं.
घर संभालने में भी इनका जवाब नहीं
राज्य की महिला आइएएस और आइपीएस अफसर कुशल गृहणियां भी हैं. वे जितनी समझदारी से अपना काम निबटाती हैं, उतनी ही होशियारी से अपना घर भी संभालती हैं. लगभग सभी महिला अधिकारी व्यस्त होने के बावजूद अपने परिवार को समय देने का कोई मौका नहीं छोड़ती. वे बच्चों को भी खुद पढ़ाती हैं. खाना बनाती हैं. हालांकि, खाना पकाने का काम रोज नहीं हो पाता. बावजूद इसके सप्ताह में कम से कम एक दिन महिला अफसर खाना पकाने का काम जरूर करती हैं. पर, लगभग सभी महिला अधिकारी बच्चों को पढ़ाने का काम नियम से करती हैं. वे रोज शाम या सुबह समय निकाल कर बच्चों को पढ़ाती हैं.
झारखंड की महिला आइएएस
राजबाला वर्मा, मृदुला सिन्हा, वंदना डाडेल, आराधना पटनायक, हिमानी पांडेय, पूजा सिंघल, ममता, वीणा श्रीवास्तव और परमजीत कौर.
राज्य की महिला आइपीएस
आशा सिन्हा, तदाशा मिश्र, संपत मीणा, सुमन गुप्ता, प्रिया दुबे, ए विजयालक्ष्मी और जया राय.