21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे उच्च विद्यालय में शिफ्ट होगा मध्य विद्यालय

प्रतिनिधि, झाझारेलवे मध्य विद्यालय झाझा में कार्यरत सभी शिक्षक एवं वर्ग षष्ठ के सभी छात्र-छात्राओं के अलावे अन्य संसाधन पूर्व मध्य रेलवे उच्च विद्यालय में स्थानांतरित किया जायेगा. चार जुलाई से रेलवे मध्य विद्यालय की सारी व्यवस्था रेलवे उच्च विद्यालय में ही चलेगी. उक्त आशय की जानकारी विद्यालय की प्राचार्य रमा पांडेय, ललन प्रसाद, सिद्धांत […]

प्रतिनिधि, झाझारेलवे मध्य विद्यालय झाझा में कार्यरत सभी शिक्षक एवं वर्ग षष्ठ के सभी छात्र-छात्राओं के अलावे अन्य संसाधन पूर्व मध्य रेलवे उच्च विद्यालय में स्थानांतरित किया जायेगा. चार जुलाई से रेलवे मध्य विद्यालय की सारी व्यवस्था रेलवे उच्च विद्यालय में ही चलेगी. उक्त आशय की जानकारी विद्यालय की प्राचार्य रमा पांडेय, ललन प्रसाद, सिद्धांत कुमार, सुनील कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि दानापुर मंडल के समन्वयक राजन कुमार ने इस बाबत एक पत्र लिखते हुए बताया कि रेलवे मध्य विद्यालय की सारी व्यवस्था पूर्व मध्य रेलवे विद्यालय परिसर में ही संचालित होगी. कार्यक्रम पदाधिकारी दानापुर ने यह भी मांगा है कि वर्ष छ: के बच्चों को पढ़ाने के लिए कितने शिक्षकों की आवश्यकता है. मध्य विद्यालय में कितने शिक्षक कार्यरत है. बताते चलें कि एक माह पूर्व दानापुर मंडल ने एक पत्र निर्गत करते हुए कहा था कि रेलवे उच्च विद्यालय में ही केंद्रीय विद्यालय का संचालन होगा. लेकिन अब चूंकि वर्ग प्रथम से पंचम तक की कक्षाएं चलेंगी. लिहाजा इस हाल से मध्य विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को रेलवे उच्च विद्यालय भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें