फोटो, नं.- 5 (सड़क मरम्मति की मांग करते स्थानीय लोग)प्रतिनिधि, झाझा केंद्र व सूबे की सरकार सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली समेत सभी मूलभूत सुविधाओं के विकास की लगातार वकालत करती रहती है. बावजूद इसके स्टेट हाइवे-18 झाझा-जमुई मुख्य मार्ग पर बने गड्ढे से कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है. इस सड़क पर सैकड़ों गाडि़यां आती-जाती हैं. प्रतिदिन प्रशासनिक पदाधिकारियों की गाडि़यां भी इस होकर ही गुजरती है. लेकिन किसी ने मुख्य सड़क पर कई जगहों पर बने गड्ढों पर ध्यान नहीं दिया. अमकोलिया गांव के पास बने गड्ढे के पास कई घटनाएं हो चुकी है. जान-माल की क्षति होते-होते से बचती रहती है.कभी बड़ा डंफर पलटा हो तो कभी बाइक सवार अपना हाथ-पैर तुड़वा चुके हैं. लेकिन पथ निर्माण विभाग की आंखें नहीं खुली. इस बाबत समाजसेवी बिंदेश्वरी मंडल, सुधीर मंडल, भरत मंडल, दीपक कुमार, सकलदेव यादव समेत कई लोगों ने सड़क पर प्रशासन के विरोध में असंतोष जताया तथा प्रशासन से अतिशीघ्र सड़क के निर्माण की मांग भी की. उपस्थित लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क के किनारे बने घरों में रहने वाले लोगों को दिन-रात दुर्घटना की आशंकर बनी रहती है. दुर्घटना होने के बाद वाहन उनके घरों को क्षतिग्रस्त न कर दें. इन लोगों ने बताया कि ससमय यदि सरकार मुख्य सड़क की मरम्मत नहीं करवायेगी तो सड़क किनारे बसे लोग चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर हो जायेंगे. जिसकी सारी जबाबदेही प्रशासन की होगी.
BREAKING NEWS
स्टेट हाइवे-18 पर बना गड्ढा दे रहा है दुर्घटना को आमंत्रण
फोटो, नं.- 5 (सड़क मरम्मति की मांग करते स्थानीय लोग)प्रतिनिधि, झाझा केंद्र व सूबे की सरकार सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली समेत सभी मूलभूत सुविधाओं के विकास की लगातार वकालत करती रहती है. बावजूद इसके स्टेट हाइवे-18 झाझा-जमुई मुख्य मार्ग पर बने गड्ढे से कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है. इस सड़क पर सैकड़ों गाडि़यां आती-जाती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement