-बुधवार से ग्यारह वन कर्मियों की टीम प्रवेश करेगी जंगल में-बटिया क्षेत्र में एक माह से दो हाथियों ने मचा रहा है आतंक सोनो: पिछले एक माह से प्रख्ंाड के दहियारी व बेलम्बा पंचायत अन्तर्गत कई गांव में आतंक मचा रहे दो हाथियों को जिला की सीमा से दूर घने जंगल में खदेड़ने के लिये पश्चिम बंगाल से ग्यारह प्रशिक्षित वन कर्मियों की एक दल मंगलवार को बटिया पहुंची. जानकारी देते हुए बटिया क्षेत्र के वनपाल स्वामी नाथ सिंह ने बताया की मंगलवार को माओवादी की बंदी के कारण दल के सदस्य अभियान पर रवाना नहीं हो सके हैं. बुधवार को सभी सदस्य छड़नुमा औजार में मशाल जला कर जंगल में प्रवेश करेगंे और हाथियों को भगाते हुए दूर घने जंगल में ले जायेगंे. वर्तमान में दोनो हाथी बेलम्वा पंचायत के धोविया कुरा गांव जो दहयारी पंचायत के सीमा वर्ती क्षेत्र के समीप में देखा गया है. बताते चले की गत एक सप्ताह से दो हाथी रात्रि में लगातार धोबिया कुरा गांव व आस-पास के गांवो में घुस कर आतंक का माहौल बनाया हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार लोग रतजगा कर हाथी को देखते ही आग का उल्का व नगाड़े बजा कर इसे गांव से बाहर भगाता है.हाथी के भय से इलाके के ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि दस दिन पूर्व तक यही दोनों हाथी दहियारी पंचायत के बटिया जंगल के नजदीक गांव खैरा लेवार, बुच्ची, खंजर आदि में उत्पात मचाया था. बड़ी मुश्किल से ग्रामीण उसे जंगल में खदेड़ पाये थे. लेकिन पुन: हाथी के प्रकोप की सूचना पाते ही प्रशिक्षित वन कर्मियों की मदद लेकर हाथी को जिला की सीमा से दूर धने जंगल में पहुंचाने की योजना बनाया है.
BREAKING NEWS
हाथियों को भगाने बंगाल से आये वनकर्मी
-बुधवार से ग्यारह वन कर्मियों की टीम प्रवेश करेगी जंगल में-बटिया क्षेत्र में एक माह से दो हाथियों ने मचा रहा है आतंक सोनो: पिछले एक माह से प्रख्ंाड के दहियारी व बेलम्बा पंचायत अन्तर्गत कई गांव में आतंक मचा रहे दो हाथियों को जिला की सीमा से दूर घने जंगल में खदेड़ने के लिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement