19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका की रिपोर्ट में सामने आया पाकिस्तान का असली चेहरा, लश्कर-ए-तैयबा पर नहीं की कार्रवाई

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट ने भारत के अब भी आतंकियों का निशाना बने होने की बात कहते हुए पाकिस्तान पर आतंकी समूह लश्करे तैयबा के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है क्योंकि आतंकी समूह अब भी पाकिस्तान में काम कर रहा है, प्रशिक्षण ले रहा है, रैली कर रहा […]

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट ने भारत के अब भी आतंकियों का निशाना बने होने की बात कहते हुए पाकिस्तान पर आतंकी समूह लश्करे तैयबा के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है क्योंकि आतंकी समूह अब भी पाकिस्तान में काम कर रहा है, प्रशिक्षण ले रहा है, रैली कर रहा है, दुष्प्रचार कर रहा है और धन जुटा रहा है.
विदेश विभाग ने कल अपनी 2014 की वार्षिक आतंकवाद रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा, पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के भीतर हमले करने वाले टीटीपी (तहरीके तालिबान पाकिस्तान) जैसे समूहों के खिलाफ अभियान चलाए, लेकिन लश्करे तैयबा जैसे दूसरे समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जो अब भी पाकिस्तान में ह्यसक्रिय हैं, प्रशिक्षण ले रहे हैं और रैली, दुष्प्रचार एवं धन जुटा रहे हैं.
अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के नेतृत्व को अब भी पाकिस्तान में सुरक्षित पनाह मिली हुई है और हालांकि देश के सैन्य अभियानों ने इन समूहों की कार्रवाईयों को ठप कर दिया है, उसने इन समूहों को सीधे तौर पर निशाना नहीं बनाया है. रिपोर्ट के अनुसार भारत अब भी आतंकी हमलों का निशाना बना हुआ है जिनमें माओवादियों और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय समूहों के अभियान शामिल हैं. इसमें कहा गया कि 2013 से आतंकी हिंसा के स्तर में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं आया है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अधिकारी अब भी पाकिस्तान पर जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की मदद का आरोप लगाते हैं. पिछले साल तीन सितंबर को अलकायदा ने भारतीय उपमहाद्वीप में एक नई शाखा स्थापित करने की घोषणा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें