काठमांडो : नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने दो भूकंपों से तबाह हुए नेपाल के पुनर्निमाण के लिए वहां की सरकार से दो अलग अलग समितियां बनाने का आग्रह किया जो देश के भौतिक आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण में मदद कर सकें.
यहां दो दिन की यात्रा पर आए सत्यार्थी ने कहा कि उन्होंने भूकंप प्रभावित जिलों का दौरा किया है और वह दो समितियों को बनाने का सुझाव देते हैं. पुनर्निर्माण के मामलों को देखने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की उच्च शक्ति प्राप्त समिति बनाए और एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग समिति बनाई जाए ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल की छवि को अक्षुण्ण रखा जा सके.
सत्यार्थी ने अपनी यह प्रस्तावनाएं नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला को सौंपी. उनके साथ कई अन्य पार्टियों के नेता भी मौजूद थे. सत्यार्थी ने बताया कि कल से शुरु हो रही नार्वे, जर्मनी और अमेरिका की यात्रा के दौरान वह नेपाल के स्कूली बच्चों की परेशानियों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखेंगे.