कराची : पाकिस्तान में दक्षिण सिंध प्रांत के हजरत लाल शाहबाज कलदंर में वार्षिक उर्स के दौरान आज चिलचिलाती धूप के वजह से और सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जिसके साथ 14 वीं सदी के इस सूफी धर्मस्थल पर गर्मी की वजह से अबतक 17 लोगों जान जा चुकी है.
ईदी वेलफेयर ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारी रजा करीम ने कहा, सहवान में आज गर्मी और उमस के चलते सात और लोगों जान चली गयी. उन्होंने कहा, हजारों श्रद्धालु शाहबाज कलंदर के वार्षिक उर्स में पहुंचे हैं और गर्मी ढेर सारी मुसीबतें पैदा कर रही हैं. दम घुटेन से लोगों के मरने के कई मामले हैं.
बचाव अधिकारियों ने बताया कि कल दस श्रद्धालु लू और पेयजल की कमी के कारण दम घुट जाने से मर गए थे. सिंधप्रांत में जामशोरो जिले के सहवान में वार्षिक उर्स में समारोह में हर साल पाकिस्तान के सभी हिस्सों से पांच लाख के लगभग श्रद्धालु पहुंचते हैं.
जियो न्यूज के अनुसार श्रद्धालुओं को आज भयंकर लू का सामना करना पडा, क्योंकि सहवान में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस हो गया था. उर्स महान सूफी संत सैयद मुहम्मद उस्मान मारवांडी (1177…1274) को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है. उन्हें लाल शाहबजा कलंदर के नाम से भी जाना जाता है. उनका 763 वां उर्स आज सुबह शुरु हुआ जो सोमवार तक चलेगा.