सोनो . गत एक जून से संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुई है. बुधवार को हड़ताल के तीसरे दिन आउटडोर में मरीजों की संख्या में काफी गिरावट देखी गयी. प्रयोगशाला प्रावैधिकी के भी हड़ताल में रहने से खून-पेशाब जांच सहित अन्य पैथोलोजी जांच पूरी तरह से बंद हो गया है. बुधवार को क्षेत्र में होने वाला टीकाकरण भी काफी प्रभावित हुआ है. कुछ क्षेत्रों में नियमित एएनएम द्वारा टीकाकरण का कार्य किया गया. परंतु अधिकांश क्षेत्र इससे वंचित रहा. अस्पताल में मरीजों का पंजीयन मैनुअल हो सका. यानी इन मरीजों का डाटा इंट्री नहीं हो पा रहा है. प्रबंधकीय व्यवस्था भी प्रभावित है. बुधवार को भी हड़ताली संविदा स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल के नये भवन में धरना पर बैठक राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संघ के बैनर तले जुलूस प्रदर्शन निकाला जायेगा. जो अस्पताल से निकल कर बस स्टैंड व बाजार आदि जगहों से गुजरेगा. विदित हो कि नियमितिकरण,समान काम के लिए समान वेतन सहित अपने बारह सूत्री मांगों को लेकर राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के बैनर तले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के कारण अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ा है.
BREAKING NEWS
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित
सोनो . गत एक जून से संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुई है. बुधवार को हड़ताल के तीसरे दिन आउटडोर में मरीजों की संख्या में काफी गिरावट देखी गयी. प्रयोगशाला प्रावैधिकी के भी हड़ताल में रहने से खून-पेशाब जांच सहित अन्य पैथोलोजी जांच पूरी तरह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement