13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार

फोटो 7 (गिरफ्तार महिला नक्सली शोभा)जमुईगुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने मंगलवार को छापेमारी अभिायान चलाकर जिले के चकाई थाना क्षेत्र के पतोआ दुलमपुर गांव से एक हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार कर किया. जिसकी शिनाख्त नक्सली महिला मारक दस्ता की सक्रिय सदस्या शबा खातून उर्फ रोजीना,उर्फ […]

फोटो 7 (गिरफ्तार महिला नक्सली शोभा)जमुईगुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने मंगलवार को छापेमारी अभिायान चलाकर जिले के चकाई थाना क्षेत्र के पतोआ दुलमपुर गांव से एक हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार कर किया. जिसकी शिनाख्त नक्सली महिला मारक दस्ता की सक्रिय सदस्या शबा खातून उर्फ रोजीना,उर्फ शोभा ग्राम लुप्पी,थाना बेंगावाद (झारखंड) के रुप में की गयी है. लुप्पी निवासी रोजीना मो. शहादत अंसारी की पुत्री बतायी जाती है.सूत्रों की मानें तो इसका भाई भी भाकपा माओवादी संगठन में सक्रिय रुप से कार्यरत है. सर्च अभियान में एएसपी अभियान डीएन पांडेय के अलारे,चकाई थाना के अवर निरीक्षक नीलमणी कुमार,देवदत्त शर्मा,राजेन्द्र पासवान, दर्जनों सैप, बीएमपी,एसटीएफ के जवान शामिल थे. इसकी पुष्टि करते हुए आरक्षी अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार शोभा की तलाश पुलिस को लम्बे अरसे से थी. बताते चलें कि हार्डकोर नक्सली सदस्या रोजीना उर्फ शोभा इन दिनों मलेरिया रोग से ग्रसित हो कर इलाज रत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें